IIT Kharagpur: आईआईटी खड़गपुर का मामला, छात्रावास में 31 वर्षीय शोध छात्र फंदे पर लटका मिला

By भाषा | Updated: April 28, 2020 22:11 IST2020-04-28T22:06:04+5:302020-04-28T22:11:32+5:30

राव मेकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग में शोध अध्येता था और वह आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा का रहने वाला था। जिला पुलिस सूत्रों के अनुसार, उसकी फरवरी में अपने गृहनगर में शादी हुई थी और वह करीब दो सप्ताह तक अपने परिवार के साथ रहने के बाद, लॉकडाउन से पहले संस्थान में आ गय था।

IIT Kharagpur scholar hangs himself in hostel room | IIT Kharagpur: आईआईटी खड़गपुर का मामला, छात्रावास में 31 वर्षीय शोध छात्र फंदे पर लटका मिला

राव की मौत के बाद निदेशक ने फेसबुक पर विद्यार्थियों से उन दोस्तों के संपर्क में रहने की अपील की जिन्हें मदद की जरूरत है।

Highlightsपुलिस के अनुसार, राव की पत्नी चेन्नई में है और वहां काम करती है। संस्थान के निदेशक वी के तिवारी ने राव को एक मेधावी शोधार्थी बताया।राव के दोस्तों ने कहा कि वह 2015 में इस संस्थान में आया था और अपना रिसर्च प्रोजेक्ट पूरा करने ही वाला था।

कोलकाता/खड़गपुरः पश्चिम बंगाल में खड़गपुर स्थित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान के छात्रावास में 31 वर्षीय एक शोध अध्येता अपने कमरे में फंदे पर लटका मिला।

पुलिस ने मंगलवार को बताया कि सोमवार को सुबह करीब दस बजे आंबेडकर हॉल के द्वितीय तल पर भवानीभटला कोंडल राव अपने कमरे में मृत पाया गया। एक अधिकारी ने बताया कि उसके माता-पिता ने उससे फोन पर संपर्क नहीं होने पर छात्रावास के अन्य विद्यार्थियों को इसकी सूचना दी।

इन विद्यार्थियों को भी राव का कमरा अंदर से बंद मिला। बार बार पीटने पर भी जब दरवाजा नहीं खुला तब उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी। अधिकारी के अनुसार, मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तब राव का शव फंदे से लटका हुआ पाया।

राव मेकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग में शोध अध्येता था और वह आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा का रहने वाला था। जिला पुलिस सूत्रों के अनुसार, उसकी फरवरी में अपने गृहनगर में शादी हुई थी और वह करीब दो सप्ताह तक अपने परिवार के साथ रहने के बाद, लॉकडाउन से पहले संस्थान में आ गय था।

पुलिस के अनुसार, राव की पत्नी चेन्नई में है और वहां काम करती है। संस्थान के निदेशक वी के तिवारी ने राव को एक मेधावी शोधार्थी बताया। राव के दोस्तों ने कहा कि वह 2015 में इस संस्थान में आया था और अपना रिसर्च प्रोजेक्ट पूरा करने ही वाला था। उनमें से कुछ का कहना था कि वह किसी मानसिक दबाव में था लेकिन उसने किसी से अपनी बात साझा नहीं की। राव की मौत के बाद निदेशक ने फेसबुक पर विद्यार्थियों से उन दोस्तों के संपर्क में रहने की अपील की जिन्हें मदद की जरूरत है।

Web Title: IIT Kharagpur scholar hangs himself in hostel room

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे