यूपी: नशीली गोली खिलाकर एयरफोर्स अफसर ने IIT कानपुर की छात्रा से हॉस्टल में किया रेप
By पल्लवी कुमारी | Updated: January 25, 2018 18:50 IST2018-01-25T18:36:16+5:302018-01-25T18:50:12+5:30
पुलिस के मुताबिक एयरफोर्स के अफसर ने शादी का झांसा देकर कानपूर आईआईटी की छात्रा से रेप किया है।

यूपी: नशीली गोली खिलाकर एयरफोर्स अफसर ने IIT कानपुर की छात्रा से हॉस्टल में किया रेप
उत्तर प्रदेश के आईआईटी (IIT) कानपुर की एक छात्रा से रेप का मामला सामने आया है। रेप का आरोप एयरफोर्स के एक अफसर पर है। पुलिस के मुताबिक एयरफोर्स के अफसर ने शादी का झांसा देकर कानपूर आईआईटी की छात्रा से रेप किया है। छात्रा का कहना है कि आरोपी ने आईआईटी हॉस्टल में ही उसके साथ बलात्कार किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
एफआईआर में दर्ज शिकायत के मुताबिक अलवर राजस्थान की रहने वाली छात्रा ने 2015 में आईआईटी, कानपुर में रिसर्च स्कॉलर में एडमीशन लिया था। पढ़ाई के दौरान फेसबुक पर उसकी दोस्ती कोयम्बटूर तमिलनाडु के सुलूर एअरफोर्स स्टेशन पर तैनात शीतान्शू सिंह से हुई। शीतान्शू ने छात्रा को शादी का वादा कर फंसा लिया और अपने रिश्तेदार से फोन पर बात कर रिश्ते के लिए भी मना लिया। पांच जनवरी को छात्रा के जन्मदिन के मौके पर शीतान्शू आईआईटी, कानपुर पहुंचा और आईआईटी कानपुर की हॉस्टल में घुस गया। उसने केक के साथ छात्रा को नशीली दवा खिलाकर बेहोश किया और फिर उसका रेप किया।
मामले में क्षेत्राधिकारी नवीन कुमार सिंह का कहना है कि बिहार के सारण जिला निवासी शीतान्शू सिंह जो एयरफोर्स में अफसर है, उसके खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। आरोपी शीतान्शू सिंह के खिलाफ आईपीसी की कई धारा के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। इसी के साथ आरोपी के एक मित्र अनंजय सिंह, उनकी बहन और बहनोई के खिलाफ भी केस दर्ज है। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए कोयम्बटूर तमिलनाडु रवाना हो चुकी है।