पति ने फेसबुक अकाउंट पर शेयर की पत्नी की अश्लील फोटो और वीडियो, जानें किस वजह से की ऐसी हरकत

By एएनआई | Updated: July 31, 2019 17:06 IST2019-07-31T17:06:19+5:302019-07-31T17:06:19+5:30

पत्नी को शक हुआ कि उसके पति के दूसरी महिला के साथ अवैध संबंध हैं।पत्नी को फेसबुक एकाउंट पर दूसरी महिलाओ के चैट्स और कॉन्टेक्ट्स मिले। जिसके बाद दोनो की लड़ाई हुई जीसके बाद पती ने अश्लील फोटो और वीडियों शेयर की है।

hyderabad : man logged in to his wife facebook account uploads private photos | पति ने फेसबुक अकाउंट पर शेयर की पत्नी की अश्लील फोटो और वीडियो, जानें किस वजह से की ऐसी हरकत

पति ने फेसबुक अकाउंट पर शेयर की पत्नी की अश्लील फोटो और वीडियो, जानें किस वजह से की ऐसी हरकत

Highlightsअपराधी रवींद्र को पुलिस ने 29 जुलाई को उसके घर से गिरफ्तार किया। पुलिस ने मामले को साइबर स्टॉकिंग आईटी एक्ट की धारा के तहत केस दर्ज किया।

हैदराबाद के तेलंगाना में 27 वर्षीय युवक ने अपनी बीवी को बदनाम करने के लिए फेसबुक पर अश्लील फोटो अपलोड की है। जिसके बाद उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पति ने अश्लील फोटो और वीडियो पत्नी के फेसबुक अकाउंट पर ही शेयर की थी। राचकोंडा के साइबर क्राइम पुलिस ने अपराधी की पहचान रवींद्र के रूप में की है। 29जुलाई की रात को पुलिस नेअपराधी रवींद्र को उसके घर से गिरफ्तार किया था। पुलिस ने मामले में एफआईआर को साइबर स्टॉकिंग आईटी एक्ट की धारा के तहत 23 जुलाई को दर्ज किया था।   

पुलिस के मुताबीक, रवींद्र और उसकी बीवी एक ही अस्पताल में साथ 2013 से काम कर रहे थे। दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया और 2015 में शादी करके एक साथ रहने लगे थे। शादी के बाद दोनों के बीच सबकुछ कुछ सालों तक ठीक चला। लेकिन बीते कुछ महीने से उनेक रिश्ते में खटास आने लगी। 

पत्नी को शक हुआ कि उसके पति का किसी दूसरी महिला के साथ अवैध संबंध है। यह शक यकीन में तब बदल गया जब पत्नी को पति के फेसबुक अकाउंट पर दूसरी महिलाओ के साथ के चैट्स और कॉन्टेक्ट्स मिले। जिसके बाद दोनों के बीच लड़ाई हुई और तब से दोनों अलग रह रहे हैं। 

अलग रहने के बाद पति ने किसी तरह से पत्नी के फेसबुक का आईडी-पासवर्ड खोज निकाल और गुस्से में उसके अकाउंट पर अश्लील फोटो और वीडियो शेयर कर दी। इस फोटो का मामला प्रकाश में तब आया जब साइबर क्राइम ने इस फोटो पर आपत्ति जताई। 

Web Title: hyderabad : man logged in to his wife facebook account uploads private photos

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे