उत्तर प्रदेश: दिल्ली से गिरफ्तार ISIS आतंकी के घर से मिले विस्फोटक और सुइसाइड जैकेट, फिदायीन हमले की थी तैयारी

By सुमित राय | Updated: August 23, 2020 12:58 IST2020-08-23T12:24:27+5:302020-08-23T12:58:02+5:30

उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में बड़ी मात्रा में विस्फोटक बरामद हुआ है, जिसमें एक्सप्लोसिव जैकेट भी शामिल है।

Huge amount of explosives including explosive jacket recovered from Balrampur in UP | उत्तर प्रदेश: दिल्ली से गिरफ्तार ISIS आतंकी के घर से मिले विस्फोटक और सुइसाइड जैकेट, फिदायीन हमले की थी तैयारी

आईएसआईएस संचालक अबू यूसुफ को दिल्ली पुलिस ने धौला कुआं इलाके से गिरफ्तार किया था। (फोटो सोर्स- एएनआई)

Highlightsउत्तर प्रदेश के बलरामपुर से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामत हुआ है, जिसमें विस्फोटक जैकेट शामिल हैं।दिल्ली में गिरफ्तार किया गया आईएसआईएस संचालक बलरामपुर का मूल निवासी है।

उत्तर प्रदेश के बलरामपुर से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामत हुआ है, जिसमें विस्फोटक जैकेट शामिल हैं। बताया जा रहा है कि कथित तौर पर फिदायीन हमले के लिए जैकेट तैयार किया गया था। सूत्रों ने बताया है कि कल (शनिवार) दिल्ली में गिरफ्तार किया गया आईएसआईएस संचालक बलरामपुर का मूल निवासी है, जिसकी पहचान अबू यूसुफ के तौर पर हुई है।

बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली के रिज रोड इलाके से शनिवार को दिल्ली पुलिस ने कुख्यात आतंकवादी संगठन ISIS से कथित रूप से जुड़े एक व्यक्ति को आईईडी के साथ एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार किया था। पुलिस ने बताया था कि ये अकेले ही हमले की योजना बना रहा था।

अबू यूसुफ के पिता कफील अहमद ने कहा, "मुझे अफसोस है कि वह इस तरह की गतिविधियों में शामिल था। मैं चाहता हूं कि यदि संभव हो तो उसे एक बार के लिए माफ कर दिया जाए, लेकिन उसका कृत्य गलत है। अगर मुझे उसकी गतिविधियों के बारे में पता होता तो मैं उसे छोड़ने के लिए कहता।"

अबू यूसुफ की पत्नी ने कहा, "उसने घर पर बारूद और अन्य सामग्री जमा कर रखी थी। जब मैंने उससे कहा कि उसे ऐसे काम नहीं करने चाहिए, तो उसने मुझसे कहा कि मुझे उसे नहीं रोकना चाहिए। काश उसे माफ किया जा सके। मेरे चार बच्चे हैं। मैं कहां जाऊंगी?"

दिल्ली से आतंकी की गिरफ्तारी के बाद से ही उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक हितेश चंद्र अवस्थी ने राज्य में अलर्ट जारी कर दिया था और सभी पुलिस अधिकारियों से सतर्कता तथा जरूरी एहतियात बरतने को कहा था। उत्तर प्रदेश के सभी जिलों के पुलिस अधिकारियों को सार्वजनिक स्थानों, धार्मिक स्थलों, होटलों, सड़क के किनारे भोजनालयों, न्यायिक भवनों, बस अड्डों, रेलवे स्टेशनों और भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर सघन तलाशी लेने और सतर्कता बरतने के निर्देश जारी किए गए थे।

दिल्ली पुलिस ने बताया था कि संदिग्ध आतंकी ने आत्मघाती हमले के लिए एक फिदायीन परिधान भी तैयार किया था और अपने गांव के कब्रिस्तान के पास उसने छोटे उपकरणों के जरिए इसका परीक्षण भी किया। जांच अधिकारी इसका पता चला रहे हैं कि उसने कब प्रेशर कुकर आईईडी बनाए या किसी ने उसे यह दिया। 

Web Title: Huge amount of explosives including explosive jacket recovered from Balrampur in UP

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे