इजरायल: इजरायल (Israel) डिफेंस फोर्स में काम कर चुकी मॉडल ने यह आरोप लगाया है कि उसकी पहचान को एक सेक्स डॉल (Sex Doll) में इस्तेमाल किया गया है। मॉडल का यह भी आरोप है कि कंपनी ने अपने सेक्स डॉल के प्रोडक्टस में उसके शरीर, नाम और फोटो को धड़ल्ले से उपयोग में लाया है। मॉडल ने अपना नाम येल कोहेन एरिस (Model Yael Cohen Aris) बताया है। कंपनी के इस कदम से सख्त नाराज येल ने इसकी बिक्री पर रोक लगाने की बात कही है। बताया जा रहा है कि यह कंपनी चीन की है और करीब 3 साल से यह सेक्स डॉल मार्केट में बिक रही है।
क्या है पूरा मामला
मॉडल येल ने इस पर जानकारी देते हुए बताया कि कंपनी डॉल स्टूडियो द्वारा उसकी पहचान को एक सेक्स डॉल में इस्तेमाल किया गया है। येल का कहना है कि उन्होंने मेरा चेहरा, मेरा शरीर, यहां तक कि मेरे होंठों के नीचे की बनावट को भी कॉपी किया है। उनका यह भी कहना है कि उन लोगों ने मेरा नाम को इस्तेमाल कर गुड़िया का नाम भी येल रखा है। इतना ही नहीं। उन्हें यह भी पता चला कि डॉल के विज्ञापन में उनकी तस्वीरों को भी इस्तेमाल किया गया है। इस बात से सख्त नाराज येल अब इस कंपनी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी करना चाहती है। मॉडल ने यह आपबीती अपने इंस्टाग्राम (Instagram) के आईडी से शेयर की है।
बिना इजाजत उनकी पहचान को किया इस्तेमाल
मामले में येल का सबसे बड़ा आरोप है कि कंपनी ने बिना उससे पूछा यह कदम उठाया है। वह अब इस बात को लेकर कंपनी के खिलाफ केस भी करने की बात कह रही है। बता दें येल के चेहरे वाली यह सेक्स डॉल करीब तीन साल से बाजार में है। कंपनी पर यह भी आरोप है कि वह इसे प्रमोट करने के लिए मॉडल की हर पहचान को इस्तेमाल किया है।