Honour Killing: मुस्लिम लड़की से शादी करने वाले हिंदू लड़के की सरेआम हत्या, हत्यारों ने चाकू से बुरी तरह गोदा, चीखती रही महिला

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 5, 2022 16:42 IST2022-05-05T16:38:43+5:302022-05-05T16:42:45+5:30

गवाहों द्वारा रिकॉर्ड किए गए एक भयानक मोबाइल फोन वीडियो में, नागराजू सड़क पर लेटे हुए दिखाई दे रहे हैं और उनका लहू बह रहा है।

Hindu Man Killed In Public In Hyderabad, Allegedly By Muslim Wife's Family | Honour Killing: मुस्लिम लड़की से शादी करने वाले हिंदू लड़के की सरेआम हत्या, हत्यारों ने चाकू से बुरी तरह गोदा, चीखती रही महिला

Honour Killing: मुस्लिम लड़की से शादी करने वाले हिंदू लड़के की सरेआम हत्या, हत्यारों ने चाकू से बुरी तरह गोदा, चीखती रही महिला

Highlightsमहिला के घरवालों पर हत्या का आरोप, लड़के को दी थी धमकीसरेआम दो लोगों ने की हत्या चाकू और रॉड से किया हमला

हैदराबाद: एक हिंदू लड़के की सरेआम चाकू से गोदकर इसलिए हत्या कर दी गई क्योंकि उसने एक मुस्लिम लड़की से शादी की थी। ये घटना हैदराबाद में बीती शाम की है। युवक अपनी पत्नी के साथ बाइक से घर जा रहा था उसी दोरान सड़क पर दो लोगों ने चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी। 

सोशल मीडिया पर इस घटना का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो को देख हर कोई विचलित हो सकता है। गवाहों द्वारा रिकॉर्ड किए गए एक भयानक मोबाइल फोन वीडियो में, नागराजू सड़क पर लेटे हुए दिखाई दे रहे हैं और उनका लहू बह रहा है। वहीं फातिमा रोती बिलखती और चिल्लाती हुई दिखाई देती हैं। हमलावर राजू पर चाकू और रॉड से लगातार हमला करते हुए दिखाई दिए जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। जबकि हमलावर मौके से फरार हो गए।

पुलिस अधिकारी श्रीधर रेड्डी ने बताया कि "एक युवक की दो लोगों ने हत्या कर दी। मृतक अपनी पत्नी के साथ बाइक पर यात्रा कर रहा था। उनकी हाल ही में शादी हुई थी और दोनों अलग-अलग समुदायों के थे। मृतक की पत्नी के भाइयों ने आज नागराजू पर हमला किया और फिर उस पर रॉड से हमला किया और उसकी हत्या कर दी।

इस घटना में पुलिस को शक है कि बी नागराजू नाम के शख्स की हत्या उसकी पत्नी सैयद अश्रीन फातिमा के रिश्तेदारों ने की है। पुलिस ने अश्रीन के दो भाइयों को आरोपी बनाया गया है और उन्हें गिरफ्तार करने के लिए विशेष टीमों का गठन किया है। पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है। 

दरअसल, नागराजू और फातिमा ने अपने परिवार की मर्जी के खिलाफ शादी की थी। वे एक-दूसरे को कक्षा 10 से जानते थे। जनवरी में, उनकी शादी हैदराबाद के पुराने क्वार्टर में एक आर्य समाज मंदिर में हुई थी। फातिमा ने शादी के बाद अपना नाम बदलकर पल्लवी रख लिया था। उसके परिवार ने कथित तौर पर नागराजू को धमकी दी थी और उससे दूर रहने के लिए कहा था। 

Web Title: Hindu Man Killed In Public In Hyderabad, Allegedly By Muslim Wife's Family

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे