VIDEO: बच्चे को थूक चटवाया!, 30 चांटे मारे, छात्र ने सुनाई आपबीती, देखें वीडियो
By संदीप दाहिमा | Updated: March 7, 2025 21:18 IST2025-03-07T21:13:31+5:302025-03-07T21:18:30+5:30
He Spit on His Shoe and Made Me Lick It: आगरा के एक स्कूल में 6 साल के बाचे के साथ रूह कंपा देने वाली घटना हुई है। बच्चा प्राइमरी स्टूडेंट है और काउंसलिंग के बाद बच्चे ने आपबीती सुनाई तो मां-बाप के पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई।

VIDEO: बच्चे को थूक चटवाया!, 30 चांटे मारे, छात्र ने सुनाई आपबीती, देखें वीडियो
He Spit on His Shoe and Made Me Lick It: आगरा के एक स्कूल में 6 साल के बाचे के साथ रूह कंपा देने वाली घटना हुई है। बच्चा प्राइमरी स्टूडेंट है और काउंसलिंग के बाद बच्चे ने आपबीती सुनाई तो मां-बाप के पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई। अभी तक की खबरों के अनुसार कक्षा दो के छात्र ने प्राइमरी स्टूडेंट को स्कूल के वॉशरूम में बंद कर दिया। स्कूल बस में अपने जूतों पर थूककर उससे चटवाया। थप्पड़ मारे और गला काटने की धमकी दी जिससे बच्चा बेहद डरा हुआ था और किसी को बता भी नहीं रहा था।
#आगरा
— News1India (@News1IndiaTweet) March 7, 2025
DPS दयालबाग में आया सनसनीखेज मामला
नर्सरी के बच्चे से जूते पर थूककर चटवाया
सेकेंड क्लास के बच्चे की खौफनाक हरकत
पेरेंट्स को कुछ ना बताने की देता था धमकी
बच्चे के बिमार होने के बाद सामने आया राज
स्कूल प्रबंधन ने शिकायत पर नहीं दिया ध्यान#DPS#Agra@agrapolice… pic.twitter.com/yp8qXHzbBQ
आगरा (Uttar Pradesh) के डीपीएस दयालबाग स्कूल में एक 6 साल के कक्षा 2 के छात्र के साथ प्रताड़ना देखिए
— Madan Mohan Soni - (आगरा वासी) (@madanjournalist) March 6, 2025
बच्चे को थूक चटवाया गया, बाथरूम में बंद कर पीटा गया, जूते उठवाए गए और जान से मारने की धमकी दी गई। बच्चे को 20-20 थप्पड़ मारे गए, जिससे वह मानसिक और शारीरिक रूप से पीड़ित है। उसे… pic.twitter.com/XKQrTGdXEF
आगरा में DPS दयालबाग में बच्चों की सुरक्षा को लेकर गंभीर आरोप, 6 साल के बच्चे से चटवाया थूक, बाथरूम में बंद कर पीटा
— Priya singh (@priyarajputlive) March 6, 2025
मासूम बच्चे के साथ रैगिंग के नाम पर प्रताड़ना का आरोप, ‘जूते उठवाना, थूक चटवाना, जान से मारने की धमकी दी’
VC- @madanjournalistpic.twitter.com/wAnL467vc9