खुद को बताया यूपी सरकार में सहकारिता मंत्री, गोवा में सरकारी अतिथि बनकर 12 दिन रहा, सीएम ने अरेस्ट कराया

By भाषा | Updated: January 9, 2020 12:42 IST2020-01-09T12:42:52+5:302020-01-09T12:42:52+5:30

अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी । गोवा अपराध शाखा के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि आरोपी के साथ उसके चार सहयोगी भी रह रहे थे। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने पुलिस को आरोपी सुनील सिंह के बारे में बताया जिसके बाद उसकी गिरफ्तारी हुई।

He had told himself that the Cooperative Minister of UP was a government guest in Goa, CM arrested | खुद को बताया यूपी सरकार में सहकारिता मंत्री, गोवा में सरकारी अतिथि बनकर 12 दिन रहा, सीएम ने अरेस्ट कराया

आरोपी ने खुद को उत्तर प्रदेश का मंत्री बताते हुए फर्जी पत्र और ईमेल पेश किया था।

Highlightsमंगलवार को गिरफ्तार होने से पहले सिंह 12 दिन तक यहां अतिथि गृह में रुका था। यहां तक कि उसने मुख्यमंत्री से मिलने के लिए समय भी मांगा था।

गोवा पुलिस ने एक ऐसे व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जो फर्जी दस्तावेज पेश करके खुद को उत्तर प्रदेश का मंत्री बताते हुए पिछले 10 दिनों से अधिक समय से एक सरकारी अतिथि घर में रह रहा था।

अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी । गोवा अपराध शाखा के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि आरोपी के साथ उसके चार सहयोगी भी रह रहे थे। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने पुलिस को आरोपी सुनील सिंह के बारे में बताया जिसके बाद उसकी गिरफ्तारी हुई।

मंगलवार को गिरफ्तार होने से पहले सिंह 12 दिन तक यहां अतिथि गृह में रुका था। यहां तक कि उसने मुख्यमंत्री से मिलने के लिए समय भी मांगा था। आरोपी ने खुद को उत्तर प्रदेश सरकार में सहकारिता मंत्री बताया था और इसलिए उसकी सुरक्षा में गोवा पुलिस को लगाया गया था।’’

इसके बाद जब आरोपी की गतिविधि संदिग्ध लगी तो इस बारे में सावंत ने गोवा पुलिस को जानकारी दी। सावंत ने संवाददाताओं से बताया, ‘‘ मैंने अपराध शाखा से व्यक्ति को गिरफ्तार करने को कहा था। आरोपी ने खुद को उत्तर प्रदेश का मंत्री बताते हुए फर्जी पत्र और ईमेल पेश किया था।’’

आरोपी ने गोवा के सहकारिता मंत्री गोविंद गावडे से पिछले सप्ताह मुलाकात भी कर ली थी और कई मामलों पर उनके साथ चर्चा भी की थी। इस बारे में गावडे ने कहा, ‘‘ मुझे यह बताया गया कि वह राज्य में अतिथि है और उत्तर प्रदेश का मंत्री है। मैं ज्यादा समय तक उससे नहीं मिला। वह 10 मिनट तक मेरे साथ था।’’

गावडे ने कहा कि उन्हें व्यक्ति संदिग्ध लगा था और गोवा की अपराध शाखा इस मामले में उत्तर प्रदेश के अपने समकक्षों से सहयोग लेगी। आरोपी इस दौरान राज्य में एक स्कूल में मुख्य अतिथि भी रहा और इस कार्यक्रम में भाजपा के नेता और पूर्व सहकारिता मंत्री भी मौजूद थे। 

Web Title: He had told himself that the Cooperative Minister of UP was a government guest in Goa, CM arrested

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे