हरियाणा: 4 भांजियों के साथ मामा करता था गंदी हरकत, एनजीओ और टीचर्स ने ऐसे की पीड़ितों की मदद
By आजाद खान | Updated: July 24, 2022 12:21 IST2022-07-24T12:18:39+5:302022-07-24T12:21:47+5:30
इस घटना पर बोलते हुए चाइल्डलाइन के निर्देशक अंजू वाजपेयी ने कहा, "बातचीत में यह भी पता चला कि इनके साथ पहले भी यह हुआ है जिसको उनकी मां ने दबा दिया था।"

हरियाणा: 4 भांजियों के साथ मामा करता था गंदी हरकत, एनजीओ और टीचर्स ने ऐसे की पीड़ितों की मदद
चंडीगढ़:हरियाणा के यमुनानगर में एक मामा द्वारा अपनी चार भांजियों के साथ यौन शोषण करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि आरोपी मामा बहुत दिनों से इन बच्चियों के साथ गलत काम कर रहा था। इस बात की जानकारी लड़कियों की मां को भी थी, लेकिन उस ने बात को दबा दिया था।
डर के मारे ये बच्चियों मामा के इस हरकत को किसी को नहीं बताती थी। लेकिन जब मामा ने जबरदस्ती करना रोका नहीं तो बच्चियों ने हिम्मत बांधकर पूरी घटना को स्कूल के टीचर्स को बताया था। जिसके बाद आरोपी मामा को पुलिस ने पकड़ लिया है।
क्या है पूरा मामला
यह घटना यमुनानगर शहर की एक कॉलोनी का है जहां पर यह चार बच्चियां अपने माता पिता और मामा के साथ रहती थी। बताया जा रहा है कि मामा इनके साथ शारीरिक शोषण करता था और इन्हे मारता पीटता भी था।
जब मामा ने उनका शारीरिक शोषण करना बन्द नहीं किया तब बच्चियों ने घटना की जानकारी स्कूल की टीचर्स को दी। इसके बाद स्कूल के टीचर्स ने एनजीओ चाइल्डलाइन से संपर्क किया और घटना की जानकारी दी।
सरकारी स्कूल से कॉल आया था जिसमें शारीरिक शोषण की बात कही गई थी। बच्चियों से बात की और पता चला कि चारों बच्चियों के साथ ऐसी घटना हुई है। बातचीत में यह भी पता चला कि इनके साथ पहले भी यह हुआ है जिसको उनकी मां ने दबा दिया था: अंजू वाजपेयी, निर्देशक,चाइल्डलाइन,यमुनानगर,हरियाणा(23.07) pic.twitter.com/1uXfvMs6Ud
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 24, 2022
चाइल्डलाइन ने सभी बच्चियों को उनके घर से रेस्क्यू कर उनकी काउंसिलिंग करवाई और फिर मेडिकल टेस्ट के बाद उन्हें छछरौली स्थित बालकुंज भेज दिया।
मां को थी पहले से जानकारी- चाइल्डलाइन के निर्देशक
एनजीओ चाइल्डलाइन के निर्देशक अंजू वाजपेयी ने बताया कि उन्हें यह पता चला है कि बच्चियों पर हो रहे इस शारीरिक शोषण की खबर उनकी मां को थी, लेकिन उस ने बात को दबा दिया था। यह परिवार मूल रूप से यूपी का रहने वाला है जो अभी यमुनानगर शहर की एक कॉलोनी में रहता है। बच्चों का पिता मजदूरी करता था और मां घरों में झाड़ू-बर्तन का काम करती है।
हमारे पास बाल कल्याण समिति की तरफ से शिकायत आई थी कि एक मामा ने चार बच्चियों का शारीरिक शोषण किया है। हमने मामा को गिरफ़्तार कर लिया है और मामले में आगे की कार्रवाई जारी है: सुषमा, ASI, भरतपुर (23.07) pic.twitter.com/WIbCNqCQyG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 24, 2022
चाइल्डलाइन के निर्देशक अंजू वाजपेयी ने क्या कहा
इस पर बोलते हुए चाइल्डलाइन के निर्देशक अंजू वाजपेयी ने कहा, "सरकारी स्कूल से कॉल आया था जिसमें शारीरिक शोषण की बात कही गई थी। बच्चियों से बात की और पता चला कि चारों बच्चियों के साथ ऐसी घटना हुई है। बातचीत में यह भी पता चला कि इनके साथ पहले भी यह हुआ है जिसको उनकी मां ने दबा दिया था।"
पुलिस ने आरोपी मामा को किया गिरफ्तार
मामले में बोलते हुए भरतपुर के एएसआई सुषमा ने कहा, "हमारे पास बाल कल्याण समिति की तरफ से शिकायत आई थी कि एक मामा ने चार बच्चियों का शारीरिक शोषण किया है। हमने मामा को गिरफ्तार कर लिया है और मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।"