सो रही पत्नी का पति ने रेता गला, सिर को धड़ से किया अलग; जानें क्या है कत्ल की वजह

By अंजली चौहान | Updated: June 8, 2025 08:47 IST2025-06-08T08:45:04+5:302025-06-08T08:47:11+5:30

Haryana Crime: हरियाणा के सिरसा के रामपुर ढिल्लो गांव के रोहताश ने अपनी पत्नी की धारदार हथियार से हत्या कर दी और सोते समय उसका गला रेत दिया।

Haryana man slits sleeping wife throat separates head from body in sirsa | सो रही पत्नी का पति ने रेता गला, सिर को धड़ से किया अलग; जानें क्या है कत्ल की वजह

सो रही पत्नी का पति ने रेता गला, सिर को धड़ से किया अलग; जानें क्या है कत्ल की वजह

Haryana Crime:हरियाणा के सिरसा में रिश्तों को शर्मसार करने वाली खबर सामने आई है, जहां एक पति ने अपनी ही पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। घटना रामपुरा ढिल्लों गांव में घटित हुई। रामपुरा ढिल्लों गांव में रहने वाली 35 वर्षीय महिला की उसके पति ने धारदार हथियार से बेरहमी से हत्या कर दी। बीते शनिवार, 7 जून को आरोपी ने घटना को अंजाम दिया।

पुलिस ने बताया कि आरोपी रोहताश ने घर के खुले हिस्से में सो रही अपनी पत्नी माया देवी पर धारदार हथियार से हमला कर उसका सिर धड़ से अलग कर दिया। नाथूसरी चोपटा थाने के प्रभारी राज कुमार के अनुसार, घटना के समय दंपति के 18 और 16 वर्षीय दो बेटे पहली मंजिल पर सो रहे थे।

कुमार ने बताया, "सुबह करीब 4 बजे रोहताश ने धारदार हथियार से महिला पर हमला किया और फिर पुलिस और गांव के सरपंच को सूचना दी। प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि यह पारिवारिक विवाद का नतीजा है।"

मजदूर रोहताश और घर में किराने की दुकान चलाने वाली माया देवी को गांव वाले सालों से खुशहाल शादीशुदा जोड़ा बताते हैं। रोहताश को गिरफ्तार कर लिया गया है और अपराध के पीछे के मकसद का पता लगाने के लिए उससे पूछताछ की जा रही है।

पीड़िता के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस एफआईआर दर्ज करने से पहले महिला के माता-पिता के बयानों का इंतजार कर रही है।

Web Title: Haryana man slits sleeping wife throat separates head from body in sirsa

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे