हरिद्वारः पति से अलग रही थी पत्नी, 13 साल की नाबालिग पुत्री को पुरुष मित्र सुमित पटवाल और दोस्त शुभम को सौंपा, सामूहिक दुष्कर्म कराने के आरोप में अरेस्ट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 5, 2025 19:14 IST2025-06-05T18:19:27+5:302025-06-05T19:14:34+5:30

शिव मूर्ति के पास स्थित एक होटल से उसके पुरुष मित्र सुमित पटवाल के साथ बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया।

Haridwar bjp neta Wife living separately husband handed over 13 year old minor daughter male friend Sumit Patwal his friend Shubham arrested charges gang rape | हरिद्वारः पति से अलग रही थी पत्नी, 13 साल की नाबालिग पुत्री को पुरुष मित्र सुमित पटवाल और दोस्त शुभम को सौंपा, सामूहिक दुष्कर्म कराने के आरोप में अरेस्ट

सांकेतिक फोटो

Highlights शराब पीकर डरा धमकाकर कथित दुष्कर्म किया। होटल में भी पीड़िता का कथित सामूहिक दुष्कर्म करवाया।पिता को जान से मार दिया जाएगा।

हरिद्वारः उत्तराखंड के हरिद्वार में सामने आयी एक चौंकाने वाली खबर में एक महिला भाजपा नेता को अपनी ही नाबालिग पुत्री का अपने पुरुष मित्र तथा उसके दोस्तों द्वारा कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म कराने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है । मामला सामने आने के बाद भाजपा ने महिला नेता को पार्टी से निष्कासित कर दिया है । हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल ने यहां बताया कि अपनी बेटी के साथ कथित तौर पर कई बार यह घिनौना कृत्य करवाने वाली महिला नेता को उसके पति द्वारा दर्ज कराई गयी शिकायत पर कार्रवाई करते हुए यहां शिव मूर्ति के पास स्थित एक होटल से उसके पुरुष मित्र सुमित पटवाल के साथ बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि पटवाल के अन्य दोस्तों की तलाश की जा रही है ।

एसएसपी ने बताया कि रानीपुर क्षेत्र की फ्रेंडस कॉलोनी में रहने वाली पीड़िता के पिता ने रानीपुर कोतवाली में दर्ज तहरीर में बताया कि करीब साल भर से उनकी पत्नी उनसे अलग रह रही हैं, जबकि उनकी 13 वर्षीय बेटी उनके साथ रहती है। शिकायत के अनुसार पुलिस ने बताया कि कुछ दिनों से उन्होंने जब अपने बेटी को गुमसुम देखा तो उससे कारण पूछा।

पता चला कि इस साल जनवरी में जब उसकी मां उसे घुमाने के लिए अपने पुरुष मित्र पटवाल तथा उसके दोस्त शुभम के साथ भेल स्टेडियम की तरफ लेकर गयी थी तब उसकी पत्नी की सहमति से उन लोगों ने शराब पीकर डरा धमकाकर उससे कथित दुष्कर्म किया। तहरीर के अनुसार, उसके बाद उसकी मां ने आगरा, वृंदावन व हरिद्वार स्थित होटल में भी पीड़िता का कथित सामूहिक दुष्कर्म करवाया।

धमकी दी कि यह बात किसी को बताने पर उसे तथा उसके पिता को जान से मार दिया जाएगा। पीड़िता ने यह भी बताया कि उसकी मां ने उसे भी जबरन शराब पिलाई थी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 70(2), 351(3), 3(5) तथा पोक्सो अधिनियम के तहत 3(क)/4(2), 5(l)/6, 16/17 में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की।

यह महिला नेता एक वर्ष पहले तक हरिद्वार में भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष थी और उस पर महिला सशक्तिकरण तथा नारी उत्थान का दायित्व था। इस बीच, महिला नेता को पार्टी ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है। हरिद्वार भाजपा के जिलाध्यक्ष आशुतोष शर्मा द्वारा इस संबंध में जारी एक आदेश में कहा गया है कि उक्त नेता को पार्टी की प्राथमिक सदस्या से तत्काल प्रभाव से निष्कासित कर दिया गया है।

भाजपा नेता पर अपनी ही बेटी का दुष्कर्म करवाने के आरोपों से पार्टी की पोल खुली : कांग्रेस

कांग्रेस की उत्तराखंड इकाई ने बृहस्पतिवार को कहा कि हरिद्वार में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की एक महिला नेता पर अपनी ही बेटी का यौन उत्पीड़न करवाने के आरोपों से पार्टी का 'चाल,चरित्र और चेहरा' उजागर होने के साथ उसके 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' के नारे की भी पोल खुल गयी है।

उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि यह राज्य के इतिहास में अब तक का यौन उत्पीड़न का सबसे शर्मनाक मामला है जहां हरिद्वार भाजपा महिला मोर्चे की पूर्व पदाधिकारी ने सबसे घृणित अपराध अपनी ही नाबालिग बेटी के साथ करवाया।

धस्माना ने कहा, ''इस प्रकरण से भाजपा के चाल, चरित्र और चेहरा तथा उसके सबसे लोकप्रिय नारे 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' की सारी पोल खुल गई है।'' कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि इसमें संलिप्त महिला नेता की पहुंच भाजपा के राज्य स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक के नेताओं से है।

उन्होंने कहा कि गिरफ्तार भाजपा नेता के किन-किन नेताओं के साथ किस तरह के संबंध रहे हैं, इसकी भी उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए। इस मामले में हरिद्वार भाजपा के महिला मोर्चे की पूर्व जिलाध्यक्ष, उसके पुरुष मित्र सुमित पटवाल तथा एक अन्य व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

Web Title: Haridwar bjp neta Wife living separately husband handed over 13 year old minor daughter male friend Sumit Patwal his friend Shubham arrested charges gang rape

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे