Hardoi Road Accident Video: भीषण सड़क हादसा, झोपड़ी पर गिरी बस, 4 की मौत
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 9, 2024 17:51 IST2024-07-09T17:48:07+5:302024-07-09T17:51:39+5:30
Hardoi Road Accident 4 Dead Bus Lost Control: हरदोई जिले के एक गांव में सवारियों से भरी एक बस मंगलवार की सुबह एक झोपड़ी पर पलट गई, जिससे भीतर बैठे चार लोगों की दबकर मौत हो गयी और छह अन्य जख्मी हो गए।

Hardoi Road Accident Video: भीषण सड़क हादसा, झोपड़ी पर गिरी बस, 4 की मौत
Hardoi Road Accident 4 Dead: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के एक गांव में सवारियों से भरी एक बस मंगलवार की सुबह एक झोपड़ी पर पलट गई, जिससे भीतर बैठे चार लोगों की दबकर मौत हो गयी और छह अन्य जख्मी हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
Hardoi : तेज़ रफ्तार अनियंत्रित बस से कुचलकर चार की मौत कई घायल। हाईवे के किनारे झोपड़ीनुमा घरों पर से गुजरी अनियंत्रित बस। घटनास्थल पर पहुंचे जिला अधिकारी व पुलिस अधीक्षक। माधौगंज थाना क्षेत्र के शेखपुर गांव के पास हुआ हादसा।#Hardoi#RoadAccident@hardoipolice
— Uttar Pradesh Times (@UPTimesLive) July 9, 2024
Reporter -… pic.twitter.com/L7d9V62Tsr
पुलिस के अनुसार माधौगंज थाने के शेखवापुर पश्चिमी निवासी रहमत अली के घर कुछ मेहमान आए हुए थे। मंगलवार की सुबह रहमत अली की बहन नन्हक्की (62) और पुत्री आयशा हेवली (45) तथा गांव से आई रिश्तेदार हसाना रजा (75) और सुफियान (25) कुछ और लोगों के साथ झोपड़ी में बैठे हुए थे। उसी बीच सवारियों से भरी बस अचानक झोपड़ी पर पलट गई। दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद माधौगंज के अलावा कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई, और राहत-बचाव कार्य में जुट गई।
➡️हरदोई में एक प्राइवेट बस ने बिल्हौर-कटरा मार्ग पर सड़क किनारे बैठे सात लोगों को रौंदा
— AIR News Lucknow (@airnews_lucknow) July 9, 2024
➡️दुर्घटना में चार लोगों की मौके पर मौत हो गई
➡️6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
➡️हरदोई के ज़िलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने इस बारे में अधिक जानकारी दी।#hardoi#accident#NewsUpdatepic.twitter.com/KcY0fSNx92
जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह,एसपी केशव चन्द्र गोस्वामी भी मौके पर पहुंचे और हादसे की जानकारी ली। बस को जेसीबी से खींच कर उसके नीचे दबे लोगों को बाहर निकाला गया, जिसमें नन्हक्की, आयशा, हसाना और सुफियान की मौत हो चुकी थी, जबकि जख्मी हुए लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) भेजा गया। अधिकारी हादसे की पड़ताल करने में जुटे हुए हैं।
Hardoi : तेज़ रफ्तार अनियंत्रित बस से कुचलकर चार की मौत कई घायल। हाईवे के किनारे झोपड़ीनुमा घरों पर से गुजरी अनियंत्रित बस। घटनास्थल पर पहुंचे जिला अधिकारी व पुलिस अधीक्षक। माधौगंज थाना क्षेत्र के शेखपुर गांव के पास हुआ हादसा।#Hardoi#RoadAccident@hardoipolice
— Uttar Pradesh Times (@UPTimesLive) July 9, 2024
Reporter -… pic.twitter.com/L7d9V62Tsr