ग्वालियरः चलती ट्रेन में तीन अज्ञात युवकों ने 32 वर्षीय महिला से रेप की कोशिश की, नाकाम रहने पर 25 वर्षीय रिश्तेदार के साथ नीचे फेंका, रेलवे पटरियों पर घायल अवस्था में मिले और

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 22, 2023 13:51 IST2023-06-22T13:50:13+5:302023-06-22T13:51:18+5:30

घटना बिलौआ पुलिस थानाक्षेत्र में हुई और आज सुबह रेलवे पटरियों पर घायल अवस्था में मिले इन दोनों को पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया और अब पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

Gwalior Three unidentified youths tried rape 32-year-old woman moving train failed throw her down along her 25-year old relative found injured railway tracks and | ग्वालियरः चलती ट्रेन में तीन अज्ञात युवकों ने 32 वर्षीय महिला से रेप की कोशिश की, नाकाम रहने पर 25 वर्षीय रिश्तेदार के साथ नीचे फेंका, रेलवे पटरियों पर घायल अवस्था में मिले और

महिला एवं उसके पुरुष रिश्तेदार ने बताया कि सूरत एक्सप्रेस से सूरत जा रहे थे।

Highlightsरेलवे पटरियों के पास घायल अवस्था में मिले। पुलिस ने दोनों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया।महिला एवं उसके पुरुष रिश्तेदार ने बताया कि सूरत एक्सप्रेस से सूरत जा रहे थे।

ग्वालियरः मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में बुधवार को चलती ट्रेन में तीन अज्ञात युवकों ने 32 वर्षीय महिला एवं उसके 25 वर्षीय रिश्तेदार के साथ मारपीट की जिससे दोनों धक्कम मुक्का में अचानक नीचे गिर गये। दरअसल ये युवक महिला का फोटो और वीडियो बना रहे थे और तब उसने और उसके रिश्तेदारों ने इसका विरोध किया था।

यह जानकारी पुलिस अधिकारी ने दी। उन्होंने कहा कि यह घटना बिलौआ पुलिस थानाक्षेत्र में हुई और आज सुबह रेलवे पटरियों पर घायल अवस्था में मिले इन दोनों को पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया और अब पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

बिलौआ के थाना प्रभारी रमेश शाक्य ने बताया, ‘‘बुधवार की सुबह 32 वर्षीय एक महिला और 25 वर्षीय एक युवक रेलवे पटरियों के पास घायल अवस्था में मिले। पुलिस ने दोनों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया।’’ उन्होंने कहा कि इसके बाद महिला एवं उसके पुरुष रिश्तेदार ने बताया कि वे सूरत एक्सप्रेस से सूरत जा रहे थे और ट्रेन में तीन युवकों ने उनके जबरन फोटो एवं वीडियो बनाने शुरू कर दिए।

उन्होंने कहा कि इसका विरोध करने पर उन्होंने उनके साथ मारपीट की, जिससे पिटाई के दौरान हुए धक्कम मुक्का में अचानक वे दोनों ट्रेन से नीचे गिर गए। शाक्य ने बताया कि पुलिस अब इस मामले की जांच की जा रही है और शासकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) को भी इसकी सूचना दी गई है।

ग्वालियर पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने बताया कि रेलवे पटरियों पर घायल मिले ये दोनों लोग झारखंड के निवासी हैं और इनका इलाज एक अस्पताल में चल रहा है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और विस्तृत जांच जारी है। चंदेल ने बताया कि आरोपियों की पहचान करने के लिए पुलिस की एक टीम बनाई गई है।

Web Title: Gwalior Three unidentified youths tried rape 32-year-old woman moving train failed throw her down along her 25-year old relative found injured railway tracks and

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे