ग्वालियरः साले ने दिया धोखा?, पत्नी-बेटे को गोली मारी और फिर खुद को उड़ाया, 306 बोर की राइफल बरामद, नरेंद्र सिंह चौहान की वाइफ ने सुसाइड नोट में भाई को ठहराया जिम्मेदार?

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 26, 2024 11:29 IST2024-09-26T11:28:40+5:302024-09-26T11:29:38+5:30

Gwalior: नगर पुलिस अधीक्षक (सीएसपी) आयुष गुप्ता ने बताया कि नरेंद्र सिंह चौहान (45) ठेकेदार था और बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत 12 बीघा कॉलोनी का निवासी था।

Gwalior Shot wife and son then blew himself up 306 bore rifle recovered, Narendra Singh Chauhan's wife held brother responsible in suicide note | ग्वालियरः साले ने दिया धोखा?, पत्नी-बेटे को गोली मारी और फिर खुद को उड़ाया, 306 बोर की राइफल बरामद, नरेंद्र सिंह चौहान की वाइफ ने सुसाइड नोट में भाई को ठहराया जिम्मेदार?

सांकेतिक फोटो

Highlights पुलिस को बुधवार को घटना के संबंध में सूचना मिली थी। पत्नी सीमा चौहान (42) और आदित्य चौहान (18) के शव मिले।चौहान ने पहले पत्नी और बेटे को गोली मारी और फिर खुद को भी गोली मार ली।

Gwalior: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में ठेकेदार ने अपनी पत्नी और बेटे की कथित तौर पर हत्या करने के बाद खुद को गोली मार ली। एक अधिकारी ने बताया कि घटना बुधवार शाम बहोड़ापुर थाना क्षेत्र में हुई। नगर पुलिस अधीक्षक (सीएसपी) आयुष गुप्ता ने बताया कि नरेंद्र सिंह चौहान (45) ठेकेदार था और बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत 12 बीघा कॉलोनी का निवासी था।

उन्होंने बताया कि पुलिस को बुधवार को घटना के संबंध में सूचना मिली थी। उन्होंने बताया कि घर की पहली मंजिल पर चौहान और उनकी पत्नी सीमा चौहान (42) और आदित्य चौहान (18) के शव मिले। उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि चौहान ने पहले अपनी पत्नी और बेटे को गोली मारी और फिर खुद को भी गोली मार ली। उन्होंने बताया कि मौके से 306 बोर की राइफल भी मिली है। उन्होंने बताया कि चौहान की पत्नी के पास से एक नोट भी मिला है, जिसमें उसने अपने भाई को उनकी मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि परिवार के एक सदस्य ने बताया कि चौहान अपने साले के साथ स्थानीय नगर निगम में ठेकेदार के तौर पर काम कर रहा था। पुलिस अधिकारी ने बताया कि उसके साले ने नगर निगम में चौहान के खिलाफ शिकायत की थी, जिसके बाद से वह परेशान था। उन्होंने बताया कि विस्तृत जांच की जा रही है। 

Web Title: Gwalior Shot wife and son then blew himself up 306 bore rifle recovered, Narendra Singh Chauhan's wife held brother responsible in suicide note

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे