गुरुग्राम में होटल के कमरे में खूनी खेल, महिला की चाकू से हत्या कर आरोपी फरार, CCTV में वारदात दर्ज

By विनीत कुमार | Updated: August 24, 2021 11:16 IST2021-08-24T10:57:25+5:302021-08-24T11:16:06+5:30

हत्या की ये घटना 20 अगस्त को रात करीब साढे नौ बजे की है। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Gurugram woman stabbed by a man in Hotel room absconded incident caught in CCTV | गुरुग्राम में होटल के कमरे में खूनी खेल, महिला की चाकू से हत्या कर आरोपी फरार, CCTV में वारदात दर्ज

गुरुग्राम में होटल के कमरे में खूनी खेल (फाइल फोटो)

Highlightsगुरुग्राम में 36 साल की एक महिला की हत्या का मामला, CCTV में वारदात दर्जगुरुग्राम के सेक्टर 14 में हुई घटना, टना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल

दिल्ली से सटे गुरुग्राम में 36 साल की एक महिला की हत्या का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार इस वारदात को दिल्ली-गुरुग्राम रोड पर एक होटल में घटना अंजाम दिया गया है। आरोपी की पहचान सचिन के तौर पर हुई है। ये घटना 20 अगस्त को रात करीब साढे नौ बजे गुरुग्राम के सेक्टर 14 में हुई। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह भी सामने आया है कि महिला पर कई बार चाकू से वार किया गया था।

रिपोर्ट के अनुसार महिला रात करीब 8:15 बजे आरोपी के साथ होटल पहुंची थी। करीब एक घंटे बाद उन्हें एक कमरा दिया गया। CCTV फुटेज में लगभग 15 मिनट के बाद, आरोपी को कमरे से बाहर भागते देखा जा सकता है। उसके पीछे वह महिला भाग रही थी और उसके शरीर से खून बह रहा था। सचिन मौके से भागने में सफल रहा, जबकि महिला होटल के अंदर सीढ़ियों पर गिर गई।

इसके बाद होटल के एक स्टाफ ने पुलिस को सूचना दी। महिला के पति से भी संपर्क किया गया। सेक्टर-14 थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। मृतक की पहचान इमराना के रूप में हुई है। वह उत्तर प्रदेश के आगरा की रहने वाली थी। महिला के पति मोहम्मद शाहिद ने इस मामले में शिकायत दर्ज कराई है। 

द ट्रिब्यून की एक रिपोर्ट के अनुसार इमराना सचिन से मिलने के लिए रिंकू नाम के एक व्यक्ति के ऑटोरिक्शा से इफको चौक गई थी। सचिन कथित तौर पर दंपति का दोस्त था।

चाकू लगने के तीन मिनट के भीतर ही पीड़िता की मौत हो गई थी। वह सीढ़ियों पर गिर गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में पता चला कि आरोपी ने होटल के रिसेप्शन पर फर्जी आईडी प्रूफ जमा किया था। हालांकि अभी तक हत्या के सही कारणों का पता नहीं चल पाया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए तलाश अभियान शुरू कर दिया गया है।

Web Title: Gurugram woman stabbed by a man in Hotel room absconded incident caught in CCTV

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे