पत्नी और दो बेटी को गांव में छोड़ लीव इन पार्टनर के साथ रह रहा था हरीश शर्मा, फोन किया तो भड़की प्रेमिका यशमीत कौर, चाकू से गोदा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 3, 2025 15:24 IST2025-08-03T15:10:08+5:302025-08-03T15:24:42+5:30

पुलिस ने बताया कि पत्नी कुछ समय से बीमार थी और शर्मा अक्सर उससे बात करता था, जिससे कौर नाराज़ रहती थी।

Gurugram Did call his wife two daughters in village Live-in partner Yashmeet Kaur stabbed 40-year-old scrap dealer lover Harish Sharma knife DLF Phase 3 | पत्नी और दो बेटी को गांव में छोड़ लीव इन पार्टनर के साथ रह रहा था हरीश शर्मा, फोन किया तो भड़की प्रेमिका यशमीत कौर, चाकू से गोदा

सांकेतिक फोटो

Highlightsशर्मा शादीशुदा था और उसकी दो बेटियां थीं जो उसकी पत्नी के साथ गांव में रहती थीं।आरोपी यशमीत कौर के साथ एक साल से ज़्यादा समय से सहजीवन (लीव-इन) संबंध में रह रहे थे। अस्पताल ले जाया गया, लेकिन मृत घोषित कर दिया गया।

गुरुग्राम: हरियाणा में गुरुग्राम के डीएलएफ फेज 3 इलाके में शनिवार तड़के 40 वर्षीय कबाड़ कारोबारी की उसकी सहजीवन साथी ने कथित रूप से चाकू से हमला करके हत्या कर दी। घटना से पहले दोनों के बीच व्यक्ति द्वारा अपनी पत्नी से बातचीत करने को लेकर विवाद हुआ था। पुलिस ने यह जानकारी दी। गुरुग्राम के बलियावास गांव निवासी हरीश शर्मा, 27 वर्षीय आरोपी यशमीत कौर के साथ एक साल से ज़्यादा समय से सहजीवन (लीव-इन) संबंध में रह रहे थे। वे एक किराए के फ्लैट में रहते थे। शर्मा शादीशुदा था और उसकी दो बेटियां थीं जो उसकी पत्नी के साथ गांव में रहती थीं।

पुलिस ने बताया कि उसकी पत्नी कुछ समय से बीमार थी और शर्मा अक्सर उससे बात करता था, जिससे कौर नाराज़ रहती थी। शनिवार की रात कौर ने शर्मा को अपनी पत्नी से बात करते हुए देख लिया और दोनों में झगड़ा हो गया। गुस्से में आकर कौर ने चाकू से शर्मा के सीने पर वार कर दिया। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

मृतक का एक दोस्त विजय उर्फ़ सेठी कथित तौर पर दूसरे कमरे में मौजूद था और वह भी जांच के घेरे में है। मृतक के भतीजे ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि कौर और विजय दोनों ने हत्या की साजिश रची ई थी। पुलिस ने बताया कि दिल्ली के अशोक नगर निवासी कौर को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। 

Web Title: Gurugram Did call his wife two daughters in village Live-in partner Yashmeet Kaur stabbed 40-year-old scrap dealer lover Harish Sharma knife DLF Phase 3

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे