कार और दो मोटरसाइकिल में टक्कर, फूड डिलीवरी एप Swiggy के 4 स्टाफ की मौत, एमपी, उत्तराखंड और बिहार के रहने वाले थे

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 3, 2022 20:40 IST2022-03-03T20:39:02+5:302022-03-03T20:40:16+5:30

मृतकों की पहचान मध्य प्रदेश के रहने वाले गोविंद पटेल, उत्तराखंड के गोपाल और बिहार के निवासियों जितेंद्र मंडल व रजनीश मंडल के रूप में हुई है।

Gurugram Car and two motorcycles collided 4 employees food delivery app Swiggy died residents MP, Uttarakhand and Bihar | कार और दो मोटरसाइकिल में टक्कर, फूड डिलीवरी एप Swiggy के 4 स्टाफ की मौत, एमपी, उत्तराखंड और बिहार के रहने वाले थे

आरोपी की पहचान सेक्टर 43 के निवासी हरीश उर्फ ​​हर्ष (36) के रूप में हुई है।

Highlightsमृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है।काले रंग की तेज रफ्तार स्कॉडा रैपिडा कार ने दो मोटरसाइकिलों को पीछे से टक्कर मार दी।तीन अन्य ने एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

गुरुग्रामः गुरुग्राम में बृहस्पतिवार तड़के गोल्फ कोर्स रोड पर एक कार ने दो मोटरसाइकिलों को टक्कर मार दी, जिसके उनपर सवार 'स्वीगी' के लिए भोजन डिलिवरी करने वाले चार एजेंट की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना के वक्त चारों एजेंट अपने काम से लौट रहे थे।

 

उन्होंने बताया कि कार चालक को पकड़ लिया गया है, जो कथित तौर पर नशे की हालत में था। मृतकों की पहचान मध्य प्रदेश के रहने वाले गोविंद पटेल, उत्तराखंड के गोपाल और बिहार के निवासियों जितेंद्र मंडल व रजनीश मंडल के रूप में हुई है। मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है।

पुलिस ने बताया कि काले रंग की तेज रफ्तार स्कॉडा रैपिडा कार ने दो मोटरसाइकिलों को पीछे से टक्कर मार दी और उनमें से एक को कुछ मीटर तक घसीटती हुई ले गई। पुलिस के अनुसार, उनमें से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य तीन अन्य ने एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

उन्होंने बताया कि आरोपी की पहचान सेक्टर 43 के निवासी हरीश उर्फ ​​हर्ष (36) के रूप में हुई है। डीएलएफ फेज-1 थाने के एसएचओ नरेश कुमार ने बताया, ''हमने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसके रक्त का नमूना लिया है। हम जांच कर रहे हैं और कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी।'' कुमार ने कहा कि पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार और मोटरसाइकिलों को अपने कब्जे में ले लिया है।

गुरुग्राम में दिल्ली-जयपुर राजमार्ग पर दुर्घटना में पांच की मौत

दिल्ली-जयपुर राजमार्ग पर बृहस्पतिवार तड़के एक कार ट्रक के पिछले हिस्से से टकराने के बाद उसमें फंस गई और इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार दुर्घटना यहां बिनौला गांव के पास हुई। पुलिस ने कहा कि कार में सवार सभी पांच यात्री दोस्त थे और एक ही कंपनी में काम करते थे।

हादसे के बाद सभी की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान आशीष (22), भरत भूषण (25), चन्द्रमोहन (24), संदीप (25) और प्रवीण शर्मा के रूप में की गई है जो जन्मदिन की एक पार्टी में शामिल होने के बाद लौट रहे थे। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना की जानकारी मिलने के बाद एक टीम मौके पर पहुंची और शव बरामद किये।

दुर्घटना के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने कहा कि बिलासपुर पुलिस थाने में अज्ञात ट्रक चालक के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। जांच अधिकारी और सहायक उप निरीक्षक गजेंद्र सिंह ने कहा कि पोस्टमॉर्टम के बाद शवों को मृतकों के परिजनों को सौंप दिया गया। उन्होंने कहा कि वाहन के पंजीकरण नंबर के जरिये चालक को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।

Web Title: Gurugram Car and two motorcycles collided 4 employees food delivery app Swiggy died residents MP, Uttarakhand and Bihar

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे