गुरुग्राम: टॉफी का लालच देकर चार साल की बच्ची के साथ बलात्कार, मुख मैथुन करने के आरोप में 23 वर्षीय युवक अरेस्ट

By भाषा | Updated: August 22, 2022 19:57 IST2022-08-22T19:49:51+5:302022-08-22T19:57:12+5:30

पुलिस ने बताया कि 15 अगस्त को बच्ची को टॉफी का लालच देकर आरोपी उसे अपने घर ले गया जहां उसे मुख मथुन करने पर मजबूर किया।

Gurugram 23-year old youth arrest rape four-year old girl lure toffee doing oral sex haryana police case | गुरुग्राम: टॉफी का लालच देकर चार साल की बच्ची के साथ बलात्कार, मुख मैथुन करने के आरोप में 23 वर्षीय युवक अरेस्ट

सोहना सदर थाने के प्रभारी निरीक्षक उमेश कुमार ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार किया है। 

Highlightsसोहना कालोनी निवासी साहिल उर्फ नीटू के रूप में हुई है और वह लगातार बच्ची को परेशान करता था।बच्ची को टॉफी का लालच देकर आरोपी घर ले गया जहां उसे मुख मथुन करने पर मजबूर किया।सोहना सदर थाने में मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

गुरुग्रामपुलिस ने टॉफी का लालच देकर चार साल की बच्ची के साथ कथित रूप से यौन अपराध करने और मुख मैथुन करने के आरोप में एक 23 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सोमवार को इसकी जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि आरोपी को सोमवार को स्थानीय अदालत में पेश किया गया, जिसने उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

पीड़ित बच्ची की मां द्वारा दी गई तहतरीर के अनुसार, आरोपी की पहचान सोहना कालोनी निवासी साहिल उर्फ नीटू के रूप में हुई है और वह लगातार बच्ची को परेशान करता था। पुलिस ने बताया कि 15 अगस्त को बच्ची को टॉफी का लालच देकर आरोपी उसे अपने घर ले गया जहां उसे मुख मथुन करने पर मजबूर किया।

बच्ची की मां ने तहरीर में कहा है, ‘‘यह लंबे समय से चल रहा था, लेकिन 15 अगस्त को सबकुछ सामने आया। उसदिन मैं मायके गयी हुई थी और मेरी बेटी अपनी दादी के साथ थी, उन्होंने मुझे सबकुछ बताया।’’ तहरीर के अनुसार, ‘‘घर लौटने पर मैंने अपनी बेटी से घटना के बारे में पूछा तो यह जानकर मुझे सदमा लगा कि साहिल अकसर उसके साथ बदसलूकी करता था और जब वह रोने लगती तो उसे टॉफी देकर बहला-फुसला देता था।’’

पुलिस ने बताया कि शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ सोहना सदर थाने में मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। सोहना सदर थाने के प्रभारी निरीक्षक उमेश कुमार ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार किया है। 

Web Title: Gurugram 23-year old youth arrest rape four-year old girl lure toffee doing oral sex haryana police case

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे