लाइव न्यूज़ :

गुरुग्राम में गुंडागर्दी, 'पाकिस्तान चले जाओ' कहकर घर में घुसे गुंडे, परिवार के साथ मारपीट

By विनीत कुमार | Updated: March 23, 2019 11:10 IST

पीड़ित परिवार के एक सदस्य ने पूरे घटना का वीडियो भी बनाया। इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि पुरुषों और बच्चों को पीटा जा रहा है।

Open in App

गुरुग्राम के धामसपुर गांव से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है जिसमें 20 से 25 लोग एक मुस्लिम परिवार में घुस गये और जमकर मारपीट की। यह घटना होली के दिन शाम की है। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार जब यह घटना हुई तो उस घर में मुस्लिम परिवार सहित उस परिवार से मिलने आये कुछ मेहमान भी मौजूद थे।

अखबार की रिपोर्ट में बताा गया है कि घटना तब हुई जब उस परिवार के लड़के के क्रिकेट खेल रहे थे। इसी दौरान कुछ लोग वहां आये को कहा कि 'पाकिस्तान जाकर खेलो।' इस घटना के एक आरोपी को पुलिस ने शुक्रवार को हिरासत में ले लिया। एफआईआर के अनुसार यह घटना शाम 5 बजे मोहम्मद साजिद के घर हुई। साजिद मूल रूप से उत्तर प्रदेश के हैं और गुरुग्राम में पिछले तीन साल से अपनी पत्नी समीना और 6 बच्चों के साथ रह रहे हैं।

दर्ज एफआईआर के अनुसार साजिद के भतीजे दिलशाद ने कहा, 'पूरा मामला तब शुरू हुआ जब वह एक खाली जमीन पर कुछ अन्य लड़कों के साथ क्रिकेट खेल रहे थे।'

दिलशाद ने कहा, दो अज्ञात लोग बाइक पर आए को कहा, 'तुम यहां क्या कर रहे हो? पाकिस्तान जाओ और खेलो।' इसके बाद वे झगड़ा करने लगे और जब मेरे चाचा ने बीचबचाव किया तो बाइक पर पीछे लड़के ने उन्हें थप्पड़ मार दिया और कहा, 'तुम इंतजार करो, हम दिखायेंगे कि हम क्या करते हैं।'

पुलिस के पास दर्ज शिकायत के अनुसार 10 मिनट बाद उन्होंने 6 लड़कों को दो बाइक पर और साथ में कई लोगों को भी घर के पास आते देखा। सभी के हाथ में भाला, लाठी और तलवार थे। दिलशाद ने बताया, 'उन्हें देखने के बाद हम घर में भाग गये और फिर वे चिल्लाने लगे कि पुरुष बाहर आ जाएं नहीं तो वे हमें मार देंगे। जब हम बाहर नहीं गये तो वे जबर्रदस्ती घर में घुसने की कोशिश करने लगे और हमें पीटने लगे।'

इस दौरान पीड़ित परिवार के एक सदस्य ने पूरे घटना का वीडियो भी बनाया। इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि पुरुषों और बच्चों को पीटा जा रहा है। पुलिस ने कहा है मामला दर्ज कर लिया गया है और कुछ आरोपियों की भी पहचान हुई है। इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार भोंडसी पुलिस स्टेशन के एसएचओ सुरेंद्र कुमार ने बताया है कि आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है और जल्द ही गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

समीना ने बताया, मैं किचन में खाना बना रही थी जब मैंने बाहर शोरगुल सुना। जब मैं बाहर गई तो देखा कि लोग हमारे घर में घुसने की कोशिश कर रहे हैं और लोगों को पीट रहे हैं। मैंने उनसे हमे छोड़ने को कहा लेकिन वे नहीं माने। उन्होंने हमारी खिड़की तोड़ी, हमारे कार को नुकसान पहुंचाया और कई चीजें लेकर चले गये। इसमें सोने की एक ईयररिंग, सोने की चेन और घर में रखे 25,000 रुपये भी शामिल है।'

एफआईआर में दिलशाद ने यह भी आरोप लगाया है कि परिवार को घर खाली करने की धमकी मिल रही थी। वहीं, साजिद ने बताया, 'हमने यह घर तीन साल पहले बनाया था। ऐसा हमारे साथ पहले कभी नहीं हुआ था।' साजिद गैस सिलेंडर, पुराने फर्नीचर आदि बनाने का काम करते हैं।

टॅग्स :गुरुग्रामहरियाणापाकिस्तान
Open in App

संबंधित खबरें

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत

क्राइम अलर्ट20 साल की नर्सिंग छात्रा की गला रेतकर हत्या, पिता ने कहा-महेंद्रगढ़ के उपेंद्र कुमार ने बेटी का अपहरण कर किया दुष्कर्म और लाडो को मार डाला

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar: फिल्म में दानिश पंडोर निभा रहे हैं उज़ैर बलूच का किरदार, कराची का खूंखार गैंगस्टर जो कटे हुए सिरों से खेलता था फुटबॉल, देखें उसकी हैवानियत

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए

क्राइम अलर्ट अधिक खबरें

क्राइम अलर्टमां और पत्नी में रोज झगड़ा, तंग आकर 40 साल के बेटे राहुल ने 68 वर्षीय मां मधु की गर्दन रेती और थाने में किया आत्मसमर्पण

क्राइम अलर्ट4 महिला सहित 9 अरेस्ट, घर में सेक्स रैकेट, 24400 की नकदी, आपतिजनक सामग्री ओर तीन मोटर साइकिल बरामद

क्राइम अलर्टप्रेम करती हो तो चलो शादी कर ले, प्रस्ताव रखा तो किया इनकार, प्रेमी कृष्णा ने प्रेमिका सोनू को उड़ाया, बिहार के भोजपुर से अरेस्ट

क्राइम अलर्टNanded Honor Killing: प्रेम संबंध के चलते दलित युवक की हत्या के आरोप में 1 और आरोपी गिरफ्तार, पीड़ित परिवार को दी गई सुरक्षा

क्राइम अलर्टDelhi: जाफराबाद में सड़क पर झड़प, गोलीबारी के बाद 3 गिरफ्तार