गुरुग्राम में गुंडागर्दी, 'पाकिस्तान चले जाओ' कहकर घर में घुसे गुंडे, परिवार के साथ मारपीट

By विनीत कुमार | Updated: March 23, 2019 11:10 IST2019-03-23T11:10:11+5:302019-03-23T11:10:11+5:30

पीड़ित परिवार के एक सदस्य ने पूरे घटना का वीडियो भी बनाया। इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि पुरुषों और बच्चों को पीटा जा रहा है।

Gurgaon 20 men barge into house assault family said go to Pakistan and play | गुरुग्राम में गुंडागर्दी, 'पाकिस्तान चले जाओ' कहकर घर में घुसे गुंडे, परिवार के साथ मारपीट

गुरुग्राम में गुंडागर्दी, 'पाकिस्तान चले जाओ' कहकर घर में घुसे गुंडे, परिवार के साथ मारपीट

गुरुग्राम के धामसपुर गांव से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है जिसमें 20 से 25 लोग एक मुस्लिम परिवार में घुस गये और जमकर मारपीट की। यह घटना होली के दिन शाम की है। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार जब यह घटना हुई तो उस घर में मुस्लिम परिवार सहित उस परिवार से मिलने आये कुछ मेहमान भी मौजूद थे।

अखबार की रिपोर्ट में बताा गया है कि घटना तब हुई जब उस परिवार के लड़के के क्रिकेट खेल रहे थे। इसी दौरान कुछ लोग वहां आये को कहा कि 'पाकिस्तान जाकर खेलो।' इस घटना के एक आरोपी को पुलिस ने शुक्रवार को हिरासत में ले लिया। एफआईआर के अनुसार यह घटना शाम 5 बजे मोहम्मद साजिद के घर हुई। साजिद मूल रूप से उत्तर प्रदेश के हैं और गुरुग्राम में पिछले तीन साल से अपनी पत्नी समीना और 6 बच्चों के साथ रह रहे हैं।

दर्ज एफआईआर के अनुसार साजिद के भतीजे दिलशाद ने कहा, 'पूरा मामला तब शुरू हुआ जब वह एक खाली जमीन पर कुछ अन्य लड़कों के साथ क्रिकेट खेल रहे थे।'

दिलशाद ने कहा, दो अज्ञात लोग बाइक पर आए को कहा, 'तुम यहां क्या कर रहे हो? पाकिस्तान जाओ और खेलो।' इसके बाद वे झगड़ा करने लगे और जब मेरे चाचा ने बीचबचाव किया तो बाइक पर पीछे लड़के ने उन्हें थप्पड़ मार दिया और कहा, 'तुम इंतजार करो, हम दिखायेंगे कि हम क्या करते हैं।'

पुलिस के पास दर्ज शिकायत के अनुसार 10 मिनट बाद उन्होंने 6 लड़कों को दो बाइक पर और साथ में कई लोगों को भी घर के पास आते देखा। सभी के हाथ में भाला, लाठी और तलवार थे। दिलशाद ने बताया, 'उन्हें देखने के बाद हम घर में भाग गये और फिर वे चिल्लाने लगे कि पुरुष बाहर आ जाएं नहीं तो वे हमें मार देंगे। जब हम बाहर नहीं गये तो वे जबर्रदस्ती घर में घुसने की कोशिश करने लगे और हमें पीटने लगे।'

इस दौरान पीड़ित परिवार के एक सदस्य ने पूरे घटना का वीडियो भी बनाया। इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि पुरुषों और बच्चों को पीटा जा रहा है। पुलिस ने कहा है मामला दर्ज कर लिया गया है और कुछ आरोपियों की भी पहचान हुई है। इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार भोंडसी पुलिस स्टेशन के एसएचओ सुरेंद्र कुमार ने बताया है कि आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है और जल्द ही गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

समीना ने बताया, मैं किचन में खाना बना रही थी जब मैंने बाहर शोरगुल सुना। जब मैं बाहर गई तो देखा कि लोग हमारे घर में घुसने की कोशिश कर रहे हैं और लोगों को पीट रहे हैं। मैंने उनसे हमे छोड़ने को कहा लेकिन वे नहीं माने। उन्होंने हमारी खिड़की तोड़ी, हमारे कार को नुकसान पहुंचाया और कई चीजें लेकर चले गये। इसमें सोने की एक ईयररिंग, सोने की चेन और घर में रखे 25,000 रुपये भी शामिल है।'

एफआईआर में दिलशाद ने यह भी आरोप लगाया है कि परिवार को घर खाली करने की धमकी मिल रही थी। वहीं, साजिद ने बताया, 'हमने यह घर तीन साल पहले बनाया था। ऐसा हमारे साथ पहले कभी नहीं हुआ था।' साजिद गैस सिलेंडर, पुराने फर्नीचर आदि बनाने का काम करते हैं।

Web Title: Gurgaon 20 men barge into house assault family said go to Pakistan and play

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे