शर्मसार: प्रॉपर्टी विवाद की वजह से चार मामाओं ने मिलकर किया भांजी का गैंगरेप
By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: August 4, 2018 16:27 IST2018-08-04T16:27:53+5:302018-08-04T16:27:53+5:30
युवती ने अपनी शिकायत में बताया कि उनमें से दो लोगों ने उसके हाथ और पैर पकड़ लिए जबकि दो लोगों ने उसकी नानी और मामी के सामने रेप किया।

शर्मसार: प्रॉपर्टी विवाद की वजह से चार मामाओं ने मिलकर किया भांजी का गैंगरेप
अहमदाबाद, 4 अगस्त: गुजरात के अहमदाबाद से रेप की एक ऐसी घटना सामने आई है। जिसने रिश्तों को शर्मसार कर दिया है। 21 साल की एक लड़की ने अपने चार मामाओं पर गैंगरेप करने का आरोप लगाया है। लड़की ने मामाओं पर आपराधाकि धमकी देने का भी आरोप लगाया है। पुलिस ने युवती के बयान के बाद मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक एक जून 2018 को पीड़िता के साथ शाहपुर स्थित उसके नानी घर पर रेप किया गया। दर्ज की गई एफआईआर के मुताबिक पीड़िता अपनी नानी के घर में सो रही थी तभी चार लोग उसके कमरे में घुसे और गालियां देने लगे। इसके बाद उन चारों ने मिलकर गैंगरेप किया।
शाहपुर इंस्पेक्टर आरपी घरसंडिया ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, 'युवती ने अपनी शिकायत में बताया कि उनमें से दो लोगों ने उसके हाथ और पैर पकड़ लिए जबकि दो लोगों ने उसकी नानी और मामी के सामने रेप किया।'
युवती ने चारों आरोपियों की पहचान खालिद (48), अनीस (44), दानिश (42) और तवीज (44) के रूप में की गई है। पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में मामला प्रॉपर्टी का लग रहा है। जमीनी विवाद की वजह से ही मामाओं ने रेप किया है।
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, पीड़िता की नानी ने उसके भाई को अपना वारिस बनाया था जो कि उसके मामाओं को नागवार गुजरा। युवती के पिता का निधन चार साल पहले ही हो गया था। इसके बाद उसकी मां ने दूसरी शादी कर ली थी। इसके बाद पीड़िता और उसके दोनों भाई नानी के घर रहने लगे। इससे पीड़िता के मामाओं को परेशानी होने लगी।
इसी दौरान 31 मई 2018 को आरोपियों के बीच प्रॉपर्टी को लेकर काफी झगड़ा हुआ था। इसके बाद उसी दिन देर रात चारों आरोपी पीड़िता ने बेडरूम में घुसे और रेप किया। फिलहाल पुलिस ने युवती को सिविल अस्पताल में मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है। जिसके बाद चारों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट!