गुजरात में सीरियल किलर का कहर, छात्रा से रेप के बाद की हत्या; कबूला गुनाह

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 4, 2024 09:24 IST2024-12-04T09:22:27+5:302024-12-04T09:24:28+5:30

Gujarat News: पूछताछ के दौरान जाट ने इस अपराध से पहले चार और हत्याएं किए जाने की बात स्वीकार की थी।

Gujarat Serial killer accused of rape and murder of college student confesses to sixth murder | गुजरात में सीरियल किलर का कहर, छात्रा से रेप के बाद की हत्या; कबूला गुनाह

गुजरात में सीरियल किलर का कहर, छात्रा से रेप के बाद की हत्या; कबूला गुनाह

Gujarat News: गुजरात के वलसाड जिले में 19 वर्षीय लड़की से बलात्कार और फिर उसकी हत्या किए जाने के आरोप में गिरफ्तार किए गए एक ‘सीरियल किलर’ ने छठी हत्या का जुर्म भी कूबूल कर लिया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने गुजरात के दभोई में इस साल जून में छठी हत्या की थी। हरियाणा के रोहतक जिले का निवासी राहुल जाट को वलसाड जिले के उदवाड़ा रेलवे स्टेशन के पास 14 नवंबर को 19 वर्षीय कॉलेज छात्रा का शव मिलने के बाद गिरफ्तार किया गया था।

पूछताछ के दौरान जाट ने इस अपराध से पहले चार और हत्याएं किए जाने की बात स्वीकार की थी। पुलिस अधीक्षक करणराज वाघेला ने कहा, ‘‘उसने अब छठी हत्या की बात कबूल कर ली है। आरोपी ने एक दृष्टिबाधित युवक की हत्या की थी।’’ वडोदरा के प्रतापनगर से आठ जून 2024 को यात्रा के दौरान जाट की दोस्ती महाराष्ट्र के नंदुरबार के रहने वाले फैयाज अहमद शेख से हुई थी।

वाघेला ने बताया कि दोनों वडोदरा जिले के दभोई में उतर गए। जिसके बाद जाट कथित तौर पर उसे एक सुनसान इलाके में ले गया और उसनें वहां लोहे की चेन से उसका गला घोंट दिया और उसके पास मौजूद मोबाइल फोन और पैसे छीन लिए।

उन्होंने कहा, “इसी के साथ हमनें एक और अज्ञात हत्या का मामला सुलझा लिया।’’ अपनी गिरफ्तारी से ठीक एक दिन पहले, जाट ने कथित तौर पर तेलंगाना के सिकंदराबाद के पास एक महिला को लूटा और ट्रेन में उसकी हत्या कर दी थी। अक्टूबर में, उसने महाराष्ट्र के सोलापुर रेलवे स्टेशन के पास एक ट्रेन में एक महिला के साथ कथित तौर पर बलात्कार किया और उसकी हत्या कर दी। 

Web Title: Gujarat Serial killer accused of rape and murder of college student confesses to sixth murder

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे