गुजरात: 14 महीने की बच्ची से रेप के बाद भड़की हिंसा, 150 गिरफ्तार, निशाने पर यूपी-बिहार के निवासी

By भाषा | Updated: October 5, 2018 19:01 IST2018-10-05T19:01:35+5:302018-10-05T19:01:35+5:30

साबरकांठा जिले में पिछले हफ्ते 14 महीने की बच्ची से कथित तौर पर बलात्कार करने के आरोप में बिहार के एक व्यक्ति की गिरफ्तार किया गया था।

Gujarat Sabarkantha 14-month-old’s rape case 150 arrested for targeting non-Gujaratis | गुजरात: 14 महीने की बच्ची से रेप के बाद भड़की हिंसा, 150 गिरफ्तार, निशाने पर यूपी-बिहार के निवासी

गुजरात: 14 महीने की बच्ची से रेप के बाद भड़की हिंसा, 150 गिरफ्तार, निशाने पर यूपी-बिहार के निवासी

अहमदाबाद, पांच अक्टूबर: साबरकांठा जिले में पिछले हफ्ते 14 महीने की बच्ची से कथित तौर पर बलात्कार करने के आरोप में बिहार के एक व्यक्ति की गिरफ्तारी के बाद राज्य के कई हिस्सों में गैर गुजरातियों को निशाना बनाया जा रहा है।

पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि इन गैर गुजरातियों में बिहार एवं उत्तर प्रदेश के रहने वाले लोग खास तौर पर शामिल हैं। पुलिस महानिदेशक शिवानंद झा ने बताया कि इस तरह के हमले पिछले एक हफ्ते में गांधीनगर, मेहसाना, साबरकांठा, पाटन और अहमदाबाद जिलों में हुए हैं और इन घटनाओं के संबंध में 150 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर गैर गुजरातियों खासकर बिहार एवं उत्तर प्रदेश के लोगों के खिलाफ घृणा संदेश प्रसारित होने के बाद ये हमले हुए। पुलिस ने बताया कि 28 सितंबर को साबरकांठा जिले के हिम्मतनगर कस्बे के पास एक गांव में 14 माह की बच्ची से कथित तौर पर बलात्कार हुआ था।

उन्होंने बताया कि बिहार के रहने वाले रविंद्र साहू नाम के मजदूर को घटना वाले दिन ही गिरफ्तार कर लिया गया था। झा ने संवाददाताओं को बताया कि गैर गुजरातियों पर हमले के बाद से राज्य के विभिन्न जिलों में अब तक 18 प्राथमिकियां दर्ज की गई हैं।

Web Title: Gujarat Sabarkantha 14-month-old’s rape case 150 arrested for targeting non-Gujaratis

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे