दादी ने पैसा देने से किया इनकार, तो 19 वर्षीय लड़के ने हथौड़ा मारकर की हत्या, जानें पूरा मामला

By अनुराग आनंद | Updated: December 31, 2020 08:43 IST2020-12-31T08:40:58+5:302020-12-31T08:43:11+5:30

मेरठ के एक कॉलेज से BBA की पढ़ाई कर रहा है। उसने दोस्तों से काफी पैसे उधार ले रखे थे। पैसे वापसी के लिए दवाब बनाए जाने के बाद उसने इस घटना को अंजाम दिया।

Grandma refuses to give money, then 19-year-old boy kills her with a hammer | दादी ने पैसा देने से किया इनकार, तो 19 वर्षीय लड़के ने हथौड़ा मारकर की हत्या, जानें पूरा मामला

सांकेतिक तस्वीर (फाइल फोटो)

Highlightsपैसे मांगने पर बुजुर्ग महिला ने पोते को पैसे देने से इनकार कर दिया।इसके बाद 19 वर्षीय लड़के ने बुजुर्ग महिला पर हथौड़ा से हमला कर दिया।

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के शाहदरा इलाके में दो दिन पहले एक बेहद दर्दनाक घटना सामने आई है। दरअसल, एक 19 साल के पोते ने बेहद दर्दनाक तरीके से अपनी दादी पर हथौड़ा से हमला कर उसकी हत्या कर दी।  

टाइम्स नाऊ के मुताबिक, यहां एक 19 वर्षीय पोते ने उधारी चुकाने के लिए पैसे नहीं देने पर हथौड़े से हमला कर दादी की हत्या कर दी। इसके बाद पोता दादी के पास से 18,000 रुपये लेकर फरार हो गया। हालांकि, पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया।

लड़के से दोस्त उधारी के पैसे मांग रहे थे-

बता दें कि इस मामले के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस उपायुक्त (DCP) अमित शर्मा ने बताया कि मृतका रोहताश नगर निवासी सतीश जॉली (73) है। वह मकान के भूतल पर अकेली रहती थी और उसका बेटा संजय जॉली अपनी पत्नी और दो बेटों के साथ पहली मंजिल पर रहता है। संजय का बड़ा बेटा मेरठ के एक कॉलेज से BBA की पढ़ाई कर रहा है। उसने दोस्तों से काफी पैसे उधार ले रखे थे। ऐसे में दोस्तों ने उस पर पैसे लौटाने का दबाव बना दिया था।

पैसे नहीं देने पर बुजुर्ग महिला की हत्या पोते ने कर दी-

पैसे मांगने पर बुजुर्ग महिला ने देने से इनकार कर दिया। इसके बाद 19 वर्षीय लड़के ने उसपर हथौड़ा से हमला कर दिया। इस हमले में वृद्धा की मौत हो गई। इशके बाद आरोपी पौता दादी को कमरे में बंद कर फरार हो गया। रविवार सुबह आरोपी के पिता नीचे आए तो मां के कमरे पर ताला लगा देखा।

लड़के के पिता ने बाद में बाबरपुर में रहने वाले अपने भाई मनोज और पुलिस को मामले की जानकारी दी। पुलिस ने कमरे का ताला तोड़ा तो सतीश खून से लथपथ कुर्सी से टिकी थी। उसके सिर पर वार किया गया था। मौके पर हथौड़ा भी पड़ा मिल गया। बाद में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। 

Web Title: Grandma refuses to give money, then 19-year-old boy kills her with a hammer

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे