वेतन कम होने पर शिवम शर्मा ने नौकरी छोड़ी, मालिक रतन भारद्वाज ने गर्भवती पत्नी खुशबू की लाठी, ईंट, बेल्ट और लोहे की रॉड से पिटाई और जबरन उठक-बैठक

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 21, 2025 19:11 IST2025-07-21T19:09:30+5:302025-07-21T19:11:19+5:30

Gorakhpur: पुलिस के मुताबिक, कौवाडिल गांव निवासी शिवम शर्मा (24) गोला इलाके में रतन भारद्वाज नाम के व्यक्ति की मसाले की दुकान पर सात हजार रुपये मासिक वेतन पर काम करता था।

Gorakhpur Shivam Sharma left job 10 days ago due reduced salary owner Ratan Bhardwaj beat pregnant wife Khushboo forced her do sit-ups investigation begins | वेतन कम होने पर शिवम शर्मा ने नौकरी छोड़ी, मालिक रतन भारद्वाज ने गर्भवती पत्नी खुशबू की लाठी, ईंट, बेल्ट और लोहे की रॉड से पिटाई और जबरन उठक-बैठक

सांकेतिक फोटो

Highlightsपुलिस ने बताया कि आरोपी मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है।वेतन कम होने का हवाला देते हुए शिवम ने लगभग 10 दिन पहले नौकरी छोड़ दी, जिससे दुकान का मालिक नाराज हो गया।भारद्वाज और साथी कुश शर्मा शिवम के घर में घुस गए और लाठी, ईंट, बेल्ट और लोहे की रॉड से हमला कर दिया।

गोरखपुरः उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में एक व्यक्ति के नौकरी छोड़ने पर मालिक ने उसकी गर्भवती पत्नी की कथित रूप से पिटाई की और उससे जबरन उठक-बैठक करवायी। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि आरोपी मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है।

पुलिस के मुताबिक, कौवाडिल गांव निवासी शिवम शर्मा (24) गोला इलाके में रतन भारद्वाज नाम के व्यक्ति की मसाले की दुकान पर सात हजार रुपये मासिक वेतन पर काम करता था। पुलिस ने बताया कि वेतन कम होने का हवाला देते हुए शिवम ने लगभग 10 दिन पहले नौकरी छोड़ दी, जिससे दुकान का मालिक नाराज हो गया।

पुलिस के मुताबिक, 18 जुलाई की शाम लगभग सात बजे भारद्वाज और उसका साथी कुश शर्मा शिवम के घर में कथित तौर पर घुस गए और उस पर लाठी, ईंट, बेल्ट और लोहे की रॉड से हमला कर दिया। पुलिस ने बताया कि जब शिवम की गर्भवती पत्नी खुशबू ने बीच-बचाव की कोशिश की तो हमलावरों ने उसे जमीन पर कथित रूप से पटक दिया और उसकी पिटाई की।

पुलिस के मुताबिक, इसके बाद हमलावरों ने गर्भवती महिला से कथित तौर पर 25 बार उठक-बैठक करने को कहा। पुलिस ने बताया कि उठक-बैठक करने से महिला की हालत बिगड़ गई और वह बेहोश हो गई। पुलिस के मुताबिक, रतन भारद्वाज और कुश शर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया हालांकि दोनों आरोपी फिलहाल फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश में जुटी है।

Web Title: Gorakhpur Shivam Sharma left job 10 days ago due reduced salary owner Ratan Bhardwaj beat pregnant wife Khushboo forced her do sit-ups investigation begins

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे