गोरखपुरः फोन खराब है, 1500 रुपये दो, मां की फटकार से क्षुब्ध 18 वर्षीय पुत्र ने फांसी लगाई, बाजार से लौटी मां-बेटी ने जहर खाया, बेटी की मौत और अस्पताल में मां

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 1, 2025 19:32 IST2025-05-01T19:31:32+5:302025-05-01T19:32:09+5:30

गोरखपुरः पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हरपुर बुदहट क्षेत्र में मोहित कन्नौजिया नामक युवक ने अपनी मां कौशल्या देवी से मोबाइल फोन की मरम्मत के लिये कथित तौर पर 1500 रुपये मांगे थे।

Gorakhpur Phone not working give 1500 rupees 18 year old son angry mother's scolding hanged himself mother daughter consumed poison daughter died mother hospital | गोरखपुरः फोन खराब है, 1500 रुपये दो, मां की फटकार से क्षुब्ध 18 वर्षीय पुत्र ने फांसी लगाई, बाजार से लौटी मां-बेटी ने जहर खाया, बेटी की मौत और अस्पताल में मां

सांकेतिक फोटो

Highlightsमां द्वारा इनकार करने से क्षुब्ध मोहित ने बुधवार रात अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।शव फांसी से लटकता पाया तो वे यह गम बर्दाश्त नहीं कर सकीं और दोनों ने जहर खा लिया। दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां सुप्रिया को मृत घोषित कर दिया गया।

गोरखपुरःगोरखपुर के हरपुर बुदहट इलाके में मां की फटकार से क्षुब्ध 18 वर्षीय युवक ने कथित रूप से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। सदमे में आयी उसकी मां और बहन ने जहर खा लिया जिससे बहन की भी मौत हो गयी। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हरपुर बुदहट क्षेत्र में मोहित कन्नौजिया नामक युवक ने अपनी मां कौशल्या देवी से मोबाइल फोन की मरम्मत के लिये कथित तौर पर 1500 रुपये मांगे थे, मगर मां द्वारा इनकार करने से क्षुब्ध मोहित ने बुधवार रात अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।

उन्होंने बताया कि बाजार से लौटी कौशल्या देवी और उसकी 14 वर्षीय बेटी सुप्रिया ने मोहित का शव फांसी से लटकता पाया तो वे यह गम बर्दाश्त नहीं कर सकीं और दोनों ने जहर खा लिया। अधिकारियों के मुताबिक, दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां सुप्रिया को मृत घोषित कर दिया गया।

जबकि कौशल्या देवी फिलहाल गहन चिकित्सा इकाई में जिंदगी और मौत से जूझ रही हैं। अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी क्षेत्र) जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस पारिवारिक विवाद, मानसिक तनाव और आर्थिक तंगी समेत सभी पहलुओं से घटना की जांच कर रही है।

Web Title: Gorakhpur Phone not working give 1500 rupees 18 year old son angry mother's scolding hanged himself mother daughter consumed poison daughter died mother hospital

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे