गोरखपुरः सिवान की रहने वाली खुशी ने 4 साल पहले नदीम अंसारी से किया था प्रेम विवाह, सऊदी अरब में काम करने वाले पति के साथ वीडियो कॉल और फिर दी जान

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 24, 2025 22:00 IST2025-05-24T21:59:29+5:302025-05-24T22:00:27+5:30

बिहार के सिवान जिले की मूल निवासी खुशी (28) ने चार साल पहले गोरखपुर जिले के बांसगांव के नदीम अंसारी से प्रेम विवाह किया था।

Gorakhpur Khushi resident Siwan bihar love marriage Nadeem Ansari 4 years ago video called her husband working in Saudi Arabia and then committed suicide | गोरखपुरः सिवान की रहने वाली खुशी ने 4 साल पहले नदीम अंसारी से किया था प्रेम विवाह, सऊदी अरब में काम करने वाले पति के साथ वीडियो कॉल और फिर दी जान

सांकेतिक फोटो

Highlightsअंतरधार्मिक विवाह के कारण जोड़ा पिपरौली में किराए के मकान में रह रहा था। सऊदी अरब के मदीना में कार्यरत नदीम हाल ही में घर लौटा था, लेकिन नौ मई को चला गया।खुशी ने अपने तीन वर्षीय बेटे आसिफ को सुला दिया और नदीम को वीडियो कॉल किया।

गोरखपुरः उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के गीडा थाना क्षेत्र में एक युवती ने सऊदी अरब में काम करने वाले अपने पति के साथ वीडियो कॉल पर बात के दौरान कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शनिवार को इसकी पुष्टि की। पुलिस सूत्रों के अनुसार यह घटना शुक्रवार रात करीब 10:30 बजे गीडा थाना क्षेत्र के पिपरौली में हुई। बिहार के सिवान जिले की मूल निवासी खुशी (28) ने चार साल पहले गोरखपुर जिले के बांसगांव के नदीम अंसारी से प्रेम विवाह किया था। अंतरधार्मिक विवाह के कारण यह जोड़ा पिपरौली में किराए के मकान में रह रहा था।

सूत्रों के अनुसार सऊदी अरब के मदीना में कार्यरत नदीम हाल ही में घर लौटा था, लेकिन नौ मई को फिर से चला गया। शुक्रवार रात खुशी ने अपने तीन वर्षीय बेटे आसिफ को सुला दिया और नदीम को वीडियो कॉल किया। कथित तौर पर दोनों के बीच बहस हुई, जिसके बाद रात 10:59 बजे कॉल कट गई।

चिंतित नदीम ने पड़ोसी छोटू को बुलाया, जिसने दरवाजा बंद पाया। खिड़की से झांककर देखा तो खुशी फंदे से लटकी हुई थी। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और दरवाजा तोड़कर खुशी का शव बरामद किया। गीडा के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) रत्नेश्वर सिंह ने घटना की पुष्टि की और कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। सीओ ने बताया कि मामले में आगे की जांच की जा रही है। 

Web Title: Gorakhpur Khushi resident Siwan bihar love marriage Nadeem Ansari 4 years ago video called her husband working in Saudi Arabia and then committed suicide

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे