गोरखपुरः 23 वर्षीय सहकर्मी के साथ निजी अस्पताल के  36 वर्षीय प्रबंधक ने किया रेप, बकाया वेतन देने के बहाने केबिन में बुलाया, विरोध करने पर पीटा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 23, 2022 10:25 IST2022-08-23T10:23:58+5:302022-08-23T10:25:06+5:30

36 वर्षीय प्रबंधक ने महिलाकर्मी का बकाया वेतन देने के बहाने अपने केबिन में बुलाया और जब वह अंदर गई, तो उसने उसे केवल 500 रुपये दिए।

Gorakhpur 23-year-old colleague 36-year-old manager private hospital rape called cabin pretext of paying arrears beaten up  | गोरखपुरः 23 वर्षीय सहकर्मी के साथ निजी अस्पताल के  36 वर्षीय प्रबंधक ने किया रेप, बकाया वेतन देने के बहाने केबिन में बुलाया, विरोध करने पर पीटा

महिला को मेडिकल जांच के लिये भेजा गया है ।

Highlightsअस्पताल में रिसेप्शनिस्ट के तौर पर काम करने वाली महिला शनिवार को रात्रिपाली में ड्यूटी पर थी। महिला ने उससे पूरा वेतन मांगा, जिसे देने से उसने मना कर दिया।सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में एक अन्य स्टाफ सदस्य को अपने केबिन की ओर आते देख उसने उसे छोड़ दिया।

गोरखपुरः उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के एक निजी अस्पताल के प्रबंधक के खिलाफ 23 वर्षीय सहकर्मी के साथ कथित तौर पर बलात्कार करने और उसकी पिटाई करने के संबंध में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने सोमवार को इस बारे में जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि घटना उस समय हुई, जब अस्पताल में रिसेप्शनिस्ट के तौर पर काम करने वाली महिला शनिवार को रात्रिपाली में ड्यूटी पर थी। उन्होंने बताया कि 36 वर्षीय प्रबंधक ने महिलाकर्मी का बकाया वेतन देने के बहाने अपने केबिन में बुलाया और जब वह अंदर गई, तो उसने उसे केवल 500 रुपये दिए।

उन्होंने कहा कि इस पर महिला ने उससे पूरा वेतन मांगा, जिसे देने से उसने मना कर दिया। इसके तुरंत बाद उसने महिला के साथ बलात्कार किया। उन्होंने बताया कि महिला ने जब इस कृत्य का विरोध किया तो उसने उसकी पिटाई भी की और वहां लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में एक अन्य स्टाफ सदस्य को अपने केबिन की ओर आते देख उसने उसे छोड़ दिया।

रविवार को महिला ने पूरी आपबीती अपने परिवार को बताई, जिसने पुलिस को इसकी सूचना दी। शाहपुर थाने के एसएचओ रणधीर मिश्रा ने बताया, ‘‘रिसेप्शनिस्ट की शिकायत पर अस्पताल प्रबंधक के खिलाफ दुष्कर्म और चोट पहुंचाने का मामला दर्ज किया गया है और जल्दी ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।’’ इस बीच, महिला को मेडिकल जांच के लिये भेजा गया है ।

Web Title: Gorakhpur 23-year-old colleague 36-year-old manager private hospital rape called cabin pretext of paying arrears beaten up 

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे