सुहागरात के दिन बंद कमरे में ऐसा क्या हुआ, नवविवाहिता को ले जाना पड़ा अस्पताल
By एस पी सिन्हा | Updated: June 22, 2021 21:04 IST2021-06-22T17:08:07+5:302021-06-22T21:04:39+5:30
बिहार के गोपालगंज जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र का मामला है. नवविवाहित जोड़े ने सुसाइड की कोशिश की है.

मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को भी दी गई.
पटनाः बिहार के गोपालगंज जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र से एक अजीब मामला सामने आया है. जिसमें एक प्रेमी जोडे़ ने सात फेरे लेने के बाद सुहागरात के दिन ही आत्महत्या करने की कोशिश कर डाली.
दोनों को कमरे में बेहोश पाए जाने के बाद परिवार के लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी हालत गंभीर बताते हुए गोरखपुर रेफर कर दिया गया. नवविवाहित जोडे़ को इलाज कराने लेकर आये परिजन भी इस घटना से सन्न हैं. अभी तक इस बात का पता नहीं चल सका है कि किन कारणों से उन्होंने ये कदम उठाया.
बताया जाता है कि जमशेदपुर के सोनाटे थाना क्षेत्र की रहने वाली 28 वर्षीय शांति देवी ने गोपालगंज के मीरगंज शहर के रहनेवाले चंद्रिका सिंह के 30 वर्षीय पुत्र मुकेश कुमार सिंह से शनिवार को थावे मंदिर में लव मैरेज किया था. जिसके बाद घर पर रिसेप्शन की पार्टी आयोजित की गई थी.
इस दौरान सगे-संबंधियों और रिश्तेदारों को खिलाने के बाद पति-पत्नी सोने चले गए, लेकिन सुहागरात को ही दोनों ने जहर खा लिया. कमरे में दोनों को बेहोशी की हालत में देखा गया, जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. रात में इमरजेंसी वार्ड के चिकित्सक ने दोनों का इलाज किया. उसके बाद इस घटना की जानकारी नगर थाने की पुलिस को दी गई.
परिजनों ने पुलिस को बताया कि दोनों ने जहर मिला चिकन खाया था. हालांकि, उनके जहर खाने की वजह क्या है इसका फिलहाल पता नहीं चला है. शादी को लेकर घर में बेहद जश्न का माहौल था. लेकिन किसी को इस बात की भनक नहीं थी कि ये जश्न का माहौल बहुत जल्द चिंता की लकीरों से घिर जाएगा और नवविवाहित जोडे़ जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं.
मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को भी दी गई. वहीं, मरीज की हालत गंभीर और बेहतर इलाज का हवाला देते हुए परिजन दोनों को लेकर गोरखपुर चले गए. पुलिस ने कहा कि मामले की जांच चल रही है. प्रेमी जोड़ा बेहोशी की हालत में था इसलिए पूछताछ नहीं हो पाई.