युवती से सामूहिक दुष्कर्म और वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल, पिता के लिए खाना देने गई थी पीड़िता

By एस पी सिन्हा | Updated: October 12, 2022 17:14 IST2022-10-12T17:13:16+5:302022-10-12T17:14:24+5:30

बिहार के गोपालगंज के एसपी आनंद कुमार ने बताया कि मामली की गंभीरता को देखते हुए महिला थाना को निर्देश दिया गया है। महिला थाने की पुलिस ने अब तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

Gopalganj Gang raped girl and blackmailed making video victim had gone give food father bihar patna police | युवती से सामूहिक दुष्कर्म और वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल, पिता के लिए खाना देने गई थी पीड़िता

8 अक्टूबर को वीडियो वायरल होने की सूचना पीड़िता को मिली।

Highlightsगिरफ्तार तीनों आरोपी सामूहिक दुष्कर्म की घटना में शामिल हैं।पिता को खाना देने के बाद वह बथान से अपने घर लौट रही थी।8 अक्टूबर को वीडियो वायरल होने की सूचना पीड़िता को मिली।

पटनाः बिहार में गोपालगंज जिले के जादोपुर थाना क्षेत्र में एक युवती सामूहिक दुष्कर्म और उसका वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने करने की घटना सामने आई है। 12 अगस्त की रात युवती अपने घर से बथान में पिता के लिए खाना लेकर गई थी।

पिता को खाना देने के बाद वह बथान से अपने घर लौट रही थी, इसी दौरान गांव के तीन युवकों ने उसे पकड लिया और जबरन एक झोपड़ी में ले जाकर बारी-बारी से तीनों ने उसके साथ दुष्कर्म किया। यही नहीं वारदात का वीडियो भी तीनों ने बना लिया। फिर युवती को छोड़ने के दौरान धमकी दी कि अगर किसी से घटना के बारे में चर्चा की तो वीडियो वायरल कर देंगे।

बताया जाता है कि 8 अक्टूबर को वीडियो वायरल होने की सूचना पीड़िता को मिली। इसके बाद उसने अपने परिजनों को घटना की जानकारी दी। 10 अक्टूबर को देर रात युवती को लेकर परिजन महिला थाने में पहुंचे। 11 अक्टूबर को मामले में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी।

इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में गोपालगंज के एसपी आनंद कुमार ने बताया कि मामली की गंभीरता को देखते हुए महिला थाना को निर्देश दिया गया है। महिला थाने की पुलिस ने अब तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

गिरफ्तार तीनों आरोपी सामूहिक दुष्कर्म की घटना में शामिल हैं। दूसरी ओर वीडियो वायरल करने और ब्लैकमेल करने वाले युवकों की तलाश में पुलिस ने छापेमारी की जा रही है। पीड़िता वारदात के बाद युवकों के धमकी के कारण युवती चुप रही, लेकिन 8 अक्टूबर को युवती को गांव का ही युवक दिलीप उर्फ राजकुमार उक्त वीडियो लेकर उसके पास पहुंचा।

ब्लैकमेल करते हुए छेड़खानी करने लगा। उसने शारीरिक संबंध बनाने का दबाव भी बनाया, इसके बाद युवती ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई है। वहीं, घटना में बाद से आरोपित युवक घर छोड़कर फरार बताया जा रहा है। पुलिस गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है।

Web Title: Gopalganj Gang raped girl and blackmailed making video victim had gone give food father bihar patna police

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे