गोपालगंजः पिता ने अपनी बेटी की बेरहमी से काटकर की हत्या, घर के पास खेत में शव को फेंका, जानें क्या था कसूर

By एस पी सिन्हा | Updated: March 7, 2022 21:43 IST2022-03-07T21:42:59+5:302022-03-07T21:43:43+5:30

बिहार के गोपालगंज जिले का मामला है.शराब के नशे में लड़की के पिता और उसके चाचा समेत तीन लोगों ने मिलकर जघन्य तरीके से हत्या कर दी.

Gopalganj Father brutally murder his daughter threw dead body field near house bihar patna crime | गोपालगंजः पिता ने अपनी बेटी की बेरहमी से काटकर की हत्या, घर के पास खेत में शव को फेंका, जानें क्या था कसूर

मृतक युवती 19 वर्षीय किरण कुमारी बताई गई है, जो कोटवा गांव के इंद्रदेव राम की पुत्री थी.

Highlightsवारदात के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई.किरण और उसकी मां को लड़का पसंद नहीं था.शराब के नशे में घर पहुंचे और उसकी गला रेतकर हत्या कर दी.

पटनाः बिहार के गोपालगंज जिले में ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है, जहां एक दिल दहला देने वाली घटना को अंजाम देते हुए शैतान बने एक पिता ने अपनी बेटी की बेरहमी से बोटी-बोटी काटकर हत्या कर दी. बेटी का बस इतना दोष था कि उसकी शादी के लिए पिता ने जिस लड़के को पसंद किया था, वह उसे नापसंद करती थी.

शराब के नशे में लड़की के पिता और उसके चाचा समेत तीन लोगों ने मिलकर जघन्य तरीके से हत्या कर दी. बताया जाता है कि वारदात को अंजाम देने के बाद घर के पास खेत में शव को फेंक दिया गया. घटना नगर थाना क्षेत्र के कोटवा गांव की है. मृतक युवती 19 वर्षीय किरण कुमारी बताई गई है, जो कोटवा गांव के इंद्रदेव राम की पुत्री थी.

वारदात के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस हत्या के पीछे ऑनर किलिंग समेत अन्य बिंदु पर जांच कर रही है. मृतक लड़की की मां का आरोप है कि किरण कुमारी की शादी उसके पिता इंद्रदेव राम मशानथाना गांव के बिरछा के नाती शर्मा से कराना चाहता था, लेकिन किरण और उसकी मां को लड़का पसंद नहीं था. इसलिए शादी करने से इंकार कर दिया था.

मृतका किसी और को पसंद करती थी और उससे शादी करना चाहती थी. कलावती देवी का यह भी आरोप है कि उसके पति इंद्रेव राम हमेशा शराब पीकर घर आते थे और बेटी इसका विरोध करती थी. रविवार की रात में किरण के पिता, उसके चाचा और बड़े पापा शराब के नशे में घर पहुंचे और उसकी गला रेतकर हत्या कर दी.

विरोध करने पर किरण की मां कलावती देवी को भी घायल कर दिया गया. आज सुबह वारदात की सूचना पाकर पुलिस पहुंची तो शव खेत में मिला, जबकि तीनों आरोपी घर छोड़कर फरार बताये जा रहे हैं. सदर एसडीपीओ संजीव कुमार ने जांच के बाद अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी करने की बात कही.

आरोप है कि इंद्रदेव राम ने नशे के हालत में घर में सब्जी काटने के लिए उपयोग होने वाले हंसुआ से बेटी के गले पर एक के बाद एक कई वार किया. इस दौरान उसके भाई ने किरण का हाथ-पांव दबा रखा था. पुलिस अब इस मामले में आरोपियों को तलाश रही है. एसडीपीओ ने बताया कि नगर इंस्पेक्टर ललन कुमार के नेतृत्व में जांच शुरू कर दी गई.

हत्या क्यों की गई, आसपास के लोगों से पूछताछ करने के बाद स्पष्ट हो गया है. उन्होंने कहा कि पुलिस की अनुसांधान के क्रम में सभी बातें स्पष्ट हो चुकी है. अपराधी भी जल्द पकडे जायेंगे. एसडीपीओ ने कहा कि लड़की कहीं और शादी करना चाहती थी और उसके घरवाले किसी और शादी करना चाहते थे, इसी विवाद में युवती की हत्या की गई है. 

Web Title: Gopalganj Father brutally murder his daughter threw dead body field near house bihar patna crime

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे