गोपालगंज में अगवा छात्र सीवान से बरामद, डॉक्‍टर के कोचिंग जा रहे पाेते का हुआ था अपहरण

By एस पी सिन्हा | Updated: February 8, 2021 16:59 IST2021-02-08T14:15:02+5:302021-02-08T16:59:12+5:30

बिहार में गोपालगंज जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र के मानिकपुर गांव में छात्र का अपहरण कल लिया गया. वह पढ़ने जा रहा था.

gopalganj bihar crime doctor grand son kidnapped scooty found 10 lakh rupees highway 531 sp reached siwan | गोपालगंज में अगवा छात्र सीवान से बरामद, डॉक्‍टर के कोचिंग जा रहे पाेते का हुआ था अपहरण

अपहरणकर्ताओं ने फोन कर छात्र के घरवालों से दस लाख रुपयों की फिरौती की मांग की है.

Highlightsडॉक्टर बचनेश्वर प्रसाद का पौत्र व मनोज प्रसाद का 15 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार बताया जाता है.अपहृत छात्र की स्कूटी सड़क पर बरामद की गई है. अपहृत छात्र आज सुबह कोचिंग के लिए लिए निकला था.

पटनाः बिहार के गोपालगंज जिले से अगवा हुए छात्र को पुलिस ने कुछ घंटों के अंदर ही सीवान से सकुशल बरामद कर लिया गया.

सूत्रों के अनुसार अपहरणकर्ताओं ने मोबाइल पर फोन कर 10 लाख रुपए की फिरौती की मांग की थी. मीरगंज थाना क्षेत्र के मानिकपुर गांव के समीप स्कूटी सवार दसवीं क्लास का छात्र अंकित कुमार सोमवार की सुबह वह स्कूटी से मटिहानी गांव स्थित कोचिंग करने के लिए जा रहा था. जैसे ही वह अपने गांव से निकलकर एनएच 531 पर पहुंचा की कार में सवार बदमाशों ने उसके साथ मारपीट कर अगवा कर लिया.

स्थानीय लोगों की नजर जब छात्र की स्कूटी पर पड़ी तो इसकी सूचना परिजनों को दी. इसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे और स्कूटी की पहचान की. फिर वारदात की सूचना मीरगंज थाने की पुलिस को दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन करने में जुट गई.

अंकित के अगवा किए जाने की सूचना मिलने के बाद हथुआ एसडीपीओ नरेश कुमार व मीरगंज थानाध्यक्ष शशि रंजन कुमार मौके पर छानबीन में जुट गए. पुलिस ने अगवा करनेवाले बदमाशों को गिरफ्तार करने के लिए गोपालगंज व सीवान जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में छापेमारी की और छात्र को सकुशल बरामद कर लिया.अंकित के सकुशल बरामद होने की खबर मिलने के बाद परिजनों ने राहत की सांस ली. अपहृत छात्र मानिकपुर गांव के होमियोपैथिक डॉक्टर बचनेश्वर प्रसाद का पौत्र है.

 

Web Title: gopalganj bihar crime doctor grand son kidnapped scooty found 10 lakh rupees highway 531 sp reached siwan

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे