16 साल की लड़की को प्रेमजाल में फंसाया, प्रेमी ने नेपाल ले जाकर 1.5 लाख रुपये में कोठे पर बेचा, भागकर आई पीड़िता ने दर्ज कराई FIR

By एस पी सिन्हा | Updated: February 3, 2022 16:44 IST2022-02-03T16:43:10+5:302022-02-03T16:44:01+5:30

चार महीने पहले उसने उसे यूपी के तमकुही में 35 हजार रुपये में एक मानव तस्कर के हाथों बेच दिया. वहां से उसे नेपाल ले जाया गया.

Gopalganj 16-year old girl trapped love lover Nepal sold Rs 1-5 lakh victim ran away lodged FIR  | 16 साल की लड़की को प्रेमजाल में फंसाया, प्रेमी ने नेपाल ले जाकर 1.5 लाख रुपये में कोठे पर बेचा, भागकर आई पीड़िता ने दर्ज कराई FIR

संजय पटेल से पूछताछ के आधार पर तमकुही में रहने वाले मानव तस्‍करों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है.

Highlightsपीड़िता कुचायकोट इलाके की रहने वाली है.पुलिस को बताया है कि कोठे पर उसे एक कमरे में बंद रखा गया था. सिर्फ खाने-पीने के लिए उसे निकाला जाता था.

पटनाः बिहार के गोपालगंज जिले में एक लड़के द्वारा नाबालिग लड़की को प्‍यार जाल में फंसाकर सीमा पार नेपाल ले जाकर कोठे पर बेच दिए जाने का मामला सामने आया है. कोठे पर महीनों लड़की का शोषण होता रहा. पीड़्ता किसी तरह भागकर आई तो पोल खुला.

 

पीड़ित लड़की के बयान पर पुलिस ने एक आरोपी संजय पटेल को गिरफ्तार कर लिया है, जो विशंभरपुर बाजार का रहनेवाला बताया जा रहा है. पीड़िता के मुताबिक आरोपी ने पहले उसे अपने प्रेम जाल में फंसाया और उसे ले जाकर नेपाल में बेच दिया. जहां से वह किसी प्रकार अपने घर पहुंची और परिजनों को अपनी आपबीती सुनाई.

पीड़िता ने अपने बयान में बताया है कि संजय पटेल ने उसे अपनी प्‍यार भरी बातों के जाल में फंसाने के बाद शादी का झांसा दिया और महीनों शारीरिक शोषण करता रहा. चार महीने पहले उसने उसे यूपी के तमकुही में 35 हजार रुपये में एक मानव तस्कर के हाथों बेच दिया. वहां से उसे नेपाल ले जाया गया. पीड़िता के मुताबिक नेपाल के कोठे पर उसे 1.5 लाख रुपये में बेच दिया गया.

पीड़िता कुचायकोट इलाके की रहने वाली और उसकी उम्र 16 साल है. पीड़िता ने पुलिस को बताया है कि कोठे पर उसे एक कमरे में बंद रखा गया था. सिर्फ खाने-पीने के लिए उसे निकाला जाता था. इस दौरान उसपर पर एक नेपाली महिला को दया आ गई. उसने उसे दो हजार रुपए की मदद की और भागने का रास्‍ता बताया. इसके बाद वह किसी तरह भागकर अपने घर पहुंची.

संजय पटेल से पूछताछ के आधार पर तमकुही में रहने वाले मानव तस्‍करों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है. पूरे मामले पर महिला थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़िता के बयान पर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. पुलिस को अब यूपी के तमकुही में सक्रिय मानव तस्‍करी के रैकेट की तलाश है. 

Web Title: Gopalganj 16-year old girl trapped love lover Nepal sold Rs 1-5 lakh victim ran away lodged FIR 

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे