Gonda Murder: दोस्त के साथ गया 11वीं का छात्र, फिर गोली मारकर कर दी हत्या; 4 दोस्तों के खिलाफ शिकायत दर्ज

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 15, 2025 11:46 IST2025-05-15T11:44:36+5:302025-05-15T11:46:35+5:30

 Gonda Murder:राय ने बताया कि अंशुमान जख्मी हालत में भागकर पास में स्थित एक मकान में पहुंचा और उसने अपने पिता को फोन किया।

Gonda murder case Student shot dead complaint filed against 4 friends | Gonda Murder: दोस्त के साथ गया 11वीं का छात्र, फिर गोली मारकर कर दी हत्या; 4 दोस्तों के खिलाफ शिकायत दर्ज

Gonda Murder: दोस्त के साथ गया 11वीं का छात्र, फिर गोली मारकर कर दी हत्या; 4 दोस्तों के खिलाफ शिकायत दर्ज

Gonda Murder:उत्तर प्रदेश के गोंडा में एक छात्र की हत्या का आरोप उसके ही दोस्तों पर लगा है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) राधेश्याम राय ने बृहस्पतिवार को बताया कि जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र के तुलसीपुर माझा ग्राम पंचायत निवासी अंशुमान सिंह (17) बुधवार रात अपने एक दोस्त के कहने पर उसके साथ पड़ोसी गांव महरमपुर में शादी का निमंत्रण पत्र देने के लिए मोटर साइकिल से निकला था।

अधिकारी के अनुसार पड़ोस के गांव पहुंचने से पहले ही रास्ते में मौजूद विशेष सिंह, जतिन सिंह, राजवंत सिंह और अखिलेश सिंह ने अंशुमान को घेर लिया और मोटर साइकिल से उतार कर गोली मार दी। राय ने बताया कि अंशुमान जख्मी हालत में भागकर पास में स्थित एक मकान में पहुंचा और उसने अपने पिता को फोन किया। इसके बाद वह बेहोश हो गया।

एएसपी ने कहा कि सूचना पाकर तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के परिजनों के सहयोग से उसे स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए अयोध्या ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया।

उन्होंने बताया कि उपचार के दौरान अंशुमान की मौत हो गई। एएसपी के अनुसार, मृतक के पिता की तहरीर पर चार युवकों के खिलाफ संबंधित धाराओं में नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है।

आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चार टीम गठित की गई हैं। उन्होंने कहा कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और गांव में पुलिस बल तैनात है। 

Web Title: Gonda murder case Student shot dead complaint filed against 4 friends

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे