Gonda: 3 साल से प्रेम संबंध, अवैध रिश्ते को खत्म करना चाहता था प्रेमी?, प्रेमिका नहीं मानी तो चाकू से गला रेतकर हत्या की

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 12, 2025 17:09 IST2025-03-12T17:08:07+5:302025-03-12T17:09:22+5:30

Gonda: पुलिस ने ‘फील्ड यूनिट’ एवं ‘ डॉग स्क्वायड’ की मदद से साक्ष्य संकलित किए तथा युवती के पिता की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। एएसपी के मुताबिक जांच के लिए एसपी के निर्देश पर चार विशेष टीम गठित की गई थीं।

Gonda Love affair 3 years lover wanted end illegal relationship When girlfriend not agree he slit her throat knife and killed her uttar pradesh | Gonda: 3 साल से प्रेम संबंध, अवैध रिश्ते को खत्म करना चाहता था प्रेमी?, प्रेमिका नहीं मानी तो चाकू से गला रेतकर हत्या की

सांकेतिक फोटो

Highlights48 घंटे के भीतर आरोपी विनोद कुमार यादव को बग्गी रोड तिराहा से गिरफ्तार कर लिया गया। युवती के बुलाने पर ही 9-10 मार्च की रात गया तथा समझाने का प्रयास किया।युवती मानने को तैयार नहीं थी, सकीना की चाकू से गला रेतकर हत्या की।

Gonda:उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में युवती की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह जानकारी दी। अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) मनोज कुमार रावत ने बुधवार को बताया कि पुलिस ने आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त चाकू भी बरामद किया है। अपर पुलिस अधीक्षक के अनुसार 10 मार्च को इटियाथोक थाने को सूचना मिली कि सकीना उर्फ हसीना (23) का शव उसके मायके विश्रामपुर में गन्ने के खेत में पड़ा है। उसके बाद पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए ले गयी। रावत ने बताया कि पुलिस ने ‘फील्ड यूनिट’ एवं ‘ डॉग स्क्वायड’ की मदद से साक्ष्य संकलित किए तथा युवती के पिता की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। एएसपी के मुताबिक जांच के लिए एसपी के निर्देश पर चार विशेष टीम गठित की गई थीं।

तकनीकी एवं अन्य साक्ष्यों के आधार पर 48 घंटे के भीतर आरोपी विनोद कुमार यादव को आज बग्गी रोड तिराहा से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के अनुसार पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि युवती के साथ उसका तीन साल से प्रेम संबंध था, लेकिन हाल में शादी होने के बाद वह इस अवैध रिश्ते को खत्म करना चाहता था, पर युवती अपने संबंधों की दुहाई देकर उसे बार-बार बुला रही थी। पुलिस के मुताबिक आरोपी का कहना है कि युवती के बुलाने पर ही वह 9/10 मार्च की रात गया तथा गांव के बाहर गन्ने के खेत में ले जाकर समझाने का प्रयास किया।

पुलिस के अनुसार आरोपी ने बताया कि युवती मानने को तैयार नहीं थी, ऐसे में उसने सकीना की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी और फरार हो गया। एएसपी ने कहा कि आरोपी के पास से हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया है तथा उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Web Title: Gonda Love affair 3 years lover wanted end illegal relationship When girlfriend not agree he slit her throat knife and killed her uttar pradesh

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे