गोंडाः 5 दिन से लापता था 25 वर्षीय इंद्रभान उर्फ छोटू सिंह?, युवक का धड़ खैरी गांव के पास गेहूं के खेत में और सिर नाई पुरवा गांव के पास मिला

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 16, 2025 10:33 IST2025-03-16T10:30:17+5:302025-03-16T10:33:16+5:30

गोंडाः कोतवाली (नगर) के प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार मिश्र ने रविवार को बताया कि दत्त नगर निवासी इंद्रभान उर्फ छोटू सिंह (25) पिछले पांच दिनों से लापता था।

Gonda 25-year-old Indrabhan alias Chhotu Singh missing 5 days youth torso found wheat field Khairi village head found near Naai Purwa village | गोंडाः 5 दिन से लापता था 25 वर्षीय इंद्रभान उर्फ छोटू सिंह?, युवक का धड़ खैरी गांव के पास गेहूं के खेत में और सिर नाई पुरवा गांव के पास मिला

सांकेतिक फोटो

Highlightsपरिजनों ने उसकी गुमशुदगी की शिकायत स्थानीय थाने में दर्ज कराई थी।पुलिस भी उसकी तलाश कर रही थी। हत्यारों ने शव को बोरे में भरकर खेत में फेंक दिया था।

गोंडाःउत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में पिछले पांच दिनों से लापता युवक के शव के हिस्से दो अलग-अलग गांवों से बरामद होने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। कोतवाली (नगर) के प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार मिश्र ने रविवार को बताया कि दत्त नगर निवासी इंद्रभान उर्फ छोटू सिंह (25) पिछले पांच दिनों से लापता था।

परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की शिकायत स्थानीय थाने में दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस भी उसकी तलाश कर रही थी। उन्होंने बताया कि शनिवार शाम ग्रामीणों ने दत्त नगर और खैरी गांव के बीच खेत में एक शव देखा, युवक का धड़ खैरी गांव के पास गेहूं के खेत में मिला, जबकि सिर नाई पुरवा गांव के पास मिला।

हत्यारों ने शव को बोरे में भरकर खेत में फेंक दिया था। मिश्र ने बताया कि परिजनों द्वारा शव की शिनाख्त किये जाने के बाद पुलिस ने पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए थाने में शिकायत दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Web Title: Gonda 25-year-old Indrabhan alias Chhotu Singh missing 5 days youth torso found wheat field Khairi village head found near Naai Purwa village

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे