फरीदाबादः युवती से चलती कार में दो घंटे तक किया गैंग रेप, सड़क किनारे फेंक हुए फरार

By रामदीप मिश्रा | Updated: January 15, 2018 08:18 IST2018-01-15T07:58:15+5:302018-01-15T08:18:38+5:30

फरीदाबाद गैंगरेप- आरोपियों ने व्यस्त सड़क से युवती का अपहरण कर लिया था।

girl gang raped in moving vehicle in Faridabad | फरीदाबादः युवती से चलती कार में दो घंटे तक किया गैंग रेप, सड़क किनारे फेंक हुए फरार

rape

हरियाणा में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां 23 साल की युवती का अपहरण कर लिया गया। दरिंदों ने युवती का अपहरण कर चलती कार में उसके साथ 2 घंटे तक गैंग रेप किया और फिर सड़क के किनारे फेंक दिया गया। आरोपियों के हौसले इतने बुलंद थे कि उन्होंने यह अपहरण व्यस्ततम सड़क से किया गया। मामला शनिवार (13 जनवरी) फरीदाबाद के सेक्टर 16 क्षेत्र का है। 

बताया जा रहा है कि युवती शाम सात बजे अपना कार्य खत्म कर ऑफिस से घर जा रही थी। इसी दौरान कार से चार लोग आए और उन्होंने उसे अंदर कार में खींच लिया। हालांकि यह सब नजारा पीड़िता के सहयोगी ने देख लिया और पीड़िता को आरोपी कार में डालकर पलबल की ओर ले गए।    

पीड़िता के सहयोगी ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कई टीमें अलग-अलग दिशाओं में भेज दीं और चेक प्वाइंट्स पर सुरक्षा कड़ी कर दी। वहीं, फरीदाबाद पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि वह सिकरी इलाके में करीब 9 बजे पेट्रोल पंप के पास मिली।

पाड़िता ने बताया कि चलती गाड़ी में बलात्कार किया और इस दौरान उसका मोबाइल फोन बंद कर दिया। मामले की जांच के लिए सहायक पुलिस आयुक्त (महिला के खिलाफ अपराध) पूजा दाबला की अध्यक्षता में एक विशेष जांच दल का गठन किया गया है। वहीं, मजिस्ट्रेट के सामने पीड़िता का बयान दर्ज किया गया है। जांच में अब तक पता चला है कि आरोपियों की संख्या चार थी और पीड़िता किसी को भी नहीं जानती थी।

Web Title: girl gang raped in moving vehicle in Faridabad

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे