झारखंडः बोलेरो पर सवार होकर आए लोगों ने युवती उठाया, जंगल ले जाकर बारी-बारी से किया गैंगरेप
By एस पी सिन्हा | Updated: July 28, 2019 14:49 IST2019-07-28T14:49:37+5:302019-07-28T14:49:37+5:30
झारखंड का पाकुड जिलाः गांव के समीप एक तालाब के पास युवती अपने साथी का इंतजार कर रही थी. शाम तक साथी के नहीं पहुंचने की स्थिति में वह अपने घर वापस जा रही थी. शाम लगभग सात बजे जैसे ही युवती मुख्य सड़क के पास पहुंची. इसी दौरान एक बोलेरो गाड़ी में सवार पांच की संख्या में अज्ञात युवकों ने युवती को जबरन बोलेरो में बैठा लिया.

Demo Pic
झारखंड के पाकुड जिले के आमडापाडा थाना क्षेत्र के पाडेरकोला गांव की एक पहाड़िया जाति की युवती के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है. 21 वर्षीय युवती को पांच युवकों ने गांव से अगवा कर लिया और समीप जंगल में ले गए, जहां सभी ने मिलकर बारी-बारी से उक्त युवती के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया. इस मामले को लेकर पीड़िता ने थाने में लिखित शिकायत की है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, गांव के समीप एक तालाब के पास युवती अपने साथी का इंतजार कर रही थी. शाम तक साथी के नहीं पहुंचने की स्थिति में वह अपने घर वापस जा रही थी. शाम लगभग सात बजे जैसे ही युवती मुख्य सड़क के पास पहुंची. इसी दौरान एक बोलेरो गाड़ी में सवार पांच की संख्या में अज्ञात युवकों ने युवती को जबरन बोलेरो में बैठा लिया.
बोलेरो गांव से तेजी से निकल कर पाडेरकोला के समीप जंगल में रुकी. वहीं पर सभी युवकों ने बारी-बारी से युवती के साथ जबरन दुष्कर्म किया. दुष्कर्म के बाद वे लोग युवती को उसके गांव के समीप छोड़कर फरार हो गए.
पीड़िता के बयान पर मामला दर्ज कर लिया गया है. पाकुड के एसपी राजीव रंजन सिंह ने कहा कि सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. युवती की मेडिकल जांच कराई गई है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. आरोपियों को शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.