गाजियाबादः दोस्त की मदद से जबरन मोटरसाइकिल पर नाबालिग को बैठाया?, परिचित ने अगवा कर कब्रिस्तान में किया रेप, विरोध करने पर मुंह में कपड़ा ठूंसा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 26, 2025 22:36 IST2025-03-26T22:35:37+5:302025-03-26T22:36:34+5:30

Ghaziabad: दोस्त की मदद से उसे जबरन मोटरसाइकिल पर बैठाया और कब्रिस्तान ले गया।

Ghaziabad Minor girl forcibly sit motorcycle help friend Acquaintance kidnapped raped her graveyard stuffed cloth her mouth resisted uttar pradesh police | गाजियाबादः दोस्त की मदद से जबरन मोटरसाइकिल पर नाबालिग को बैठाया?, परिचित ने अगवा कर कब्रिस्तान में किया रेप, विरोध करने पर मुंह में कपड़ा ठूंसा

सांकेतिक फोटो

Highlightsकब्रिस्तान ले जाकर आरोपी ने लड़की से बलात्कार किया। आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया।आसपास की गतिविधियों पर नजर रख रहा था।

गाजियाबादः गाजियाबाद जिले में एक नाबालिग लड़की को उसके परिचित ने अगवा कर कब्रिस्तान में उससे बलात्कार किया। पुलिस ने आरोपी और अपराध में मदद करने वाले उसके दोस्त की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना सोमवार को मोदीनगर सर्किल के निवाड़ी थाना क्षेत्र के एक गांव के पास हुई। पुलिस उपायुक्त (ग्रामीण क्षेत्र) सुरेंद्रनाथ तिवारी ने बुधवार को दर्ज शिकायत के हवाले से बताया कि लड़की को एक टंकी के पास आरोपी ने बुलाया था। जब वह वहां पहुंची तो आरोपी ने अपने दोस्त की मदद से उसे जबरन मोटरसाइकिल पर बैठाया और कब्रिस्तान ले गया।

शिकायत के मुताबिक कब्रिस्तान ले जाकर आरोपी ने लड़की से बलात्कार किया। विरोध करने पर उसने लड़की के मुंह में कपड़ा ठूंस दिया और मारपीट की। आरोप है कि घटना के दौरान मुख्य आरोपी का दोस्त आसपास की गतिविधियों पर नजर रख रहा था। पुलिस ने सोमवार रात दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया।

तिवारी ने बताया कि लड़की ने अपने माता-पिता को घटना की जानकारी दी। वे तुरंत उसे निवाड़ी थाने ले गए और प्राथमिकी दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि लड़की की चिकित्सकीय जांच कराई गई है और मजिस्ट्रेट के सामने उसका बयान भी दर्ज कराया गया है। तिवारी ने कहा कि पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 

Web Title: Ghaziabad Minor girl forcibly sit motorcycle help friend Acquaintance kidnapped raped her graveyard stuffed cloth her mouth resisted uttar pradesh police

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे