लोगों से मदद की गुहार लगाता रहा फूल बेचने वाला गरीब शख्स, सड़क पर खड़े देखते रहे लोग- लोहे की रॉड से पीट-पीटकर हुई हत्या

By अमित कुमार | Updated: December 29, 2020 11:29 IST2020-12-29T10:19:58+5:302020-12-29T11:29:42+5:30

गाजियाबाद में सड़क पर एक गरीब फूल बेचेने वाले की रॉड से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है। हैरान करने वाली बात यह रही कि किसी ने भी उसकी मदद नहीं की।

Ghaziabad Florist beaten to death on busy street people watching and shocked | लोगों से मदद की गुहार लगाता रहा फूल बेचने वाला गरीब शख्स, सड़क पर खड़े देखते रहे लोग- लोहे की रॉड से पीट-पीटकर हुई हत्या

(फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

Highlightsफुल की दुकान को लेकर हुई झगड़े ने ली शख्स की जान। शख्स ने सड़क पर मौजूद लोगों से मदद की गुहार लगाई, मगर बदमाशों के खौफ के चलते कोई आगे नहीं आया। दोनों आरोपियों को 3 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया गया।

उत्तर प्रदेश में क्राइम की वारदात बढ़ती ही जा रही है। यहां एक के बाद एक लगातार हो रहे गंभीर अपराधों से राज्य दहलता जा रहा है। ताजा मामला गाजियाबाद का है। यहां एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। बेखौफ बदमाशों ने यहां एक गरीब शख्स की सड़क पर रॉड से पीट-पीटकर हत्या कर दी। इस दौरान किसी ने भी उसे बचाने का प्रयास नहीं किया। 

मामला लोनी थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। सोमवार को 21 वर्षीय अजय शर्मा हमेशा की तरह अपने काम पर जाने के लिए घर से निकला था। वह घर से एक किमी ही आगे गया था कि रास्ते में पहले से मौजूद आरोपी गोविंद और उसके एक दोस्त ने अजय का ऑटो रोककर उसे ऑटो से बाहर निकाल लिया। जिसके बाद रॉड से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी गई। 

इस हत्या के पीछे का कारण ए फुल की दुकान बताई जा रही है। पुलिस के मुताबिक गोविंद की लोनी में महाकाली मंदिर के पास पिछले 10 सालों से फूलों की दुकान थी। लॉकडाउन से पहले ही अजय ने गोविंद के सामने फूलों की दुकान खोली थी। गोविंद को उसकी दुकान के सामने अजय के दुकान लगाने से परेशानी थी। उसका कहना था कि ऐसे करने से उसके धंधे पर फर्क पड़ा है। दोनों के बीच इससे पहले कई बार जुबानी जंग भी हो चुकी है। पुलिस ने फिलहाल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। 
 

Web Title: Ghaziabad Florist beaten to death on busy street people watching and shocked

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे