गाजियाबादः सभी सो गए और चुपके से 7वीं कक्षा की नाबालिग बहन के कमरे में घुसकर चचेरे भाई ने किया दुष्कर्म, सदमे में आई लड़की ने किसी से कुछ नहीं कहा, जब पेट में तेज दर्द हुआ तो...

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 23, 2025 11:29 IST2025-05-23T11:29:08+5:302025-05-23T11:29:55+5:30

Ghaziabad: अपर पुलिस आयुक्त (एसीपी) (मोदीनगर) ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि आरोपी के पिता ने अपनी पत्नी की मौत के बाद खाना बनाने के लिए लड़की को बुलाया था।

Ghaziabad Everyone sleep cousin brother secretly enter room minor sister 7th class rape shocked girlnot tell anything anybody she felt severe pain stomach up police | गाजियाबादः सभी सो गए और चुपके से 7वीं कक्षा की नाबालिग बहन के कमरे में घुसकर चचेरे भाई ने किया दुष्कर्म, सदमे में आई लड़की ने किसी से कुछ नहीं कहा, जब पेट में तेज दर्द हुआ तो...

सांकेतिक फोटो

Highlightsकुछ दिन रहने के बाद एक सप्ताह पहले आरोपी उसे वापस गांव छोड़ने गया। घटना के दिन देर रात होने के कारण आरोपी लड़की के घर पर ही रुका था। नाबालिग के कमरे में घुस गया, जहां वह अकेली सो रही थी और दुष्कर्म किया।

Ghaziabad:गाजियाबाद जिले के भोजपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में सातवीं कक्षा की नाबालिग छात्रा से उसके चचेरे भाई ने दुष्कर्म किया। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। अपर पुलिस आयुक्त (एसीपी) (मोदीनगर) ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि आरोपी के पिता ने अपनी पत्नी की मौत के बाद खाना बनाने के लिए लड़की को बुलाया था।

कुछ दिन रहने के बाद एक सप्ताह पहले आरोपी उसे वापस गांव छोड़ने गया। उन्होंने बताया घटना के दिन देर रात होने के कारण आरोपी लड़की के घर पर ही रुका था। जब परिवार के सभी सदस्य सो गए तो वह चुपके से नाबालिग के कमरे में घुस गया, जहां वह अकेली सो रही थी और दुष्कर्म किया।

राय ने बताया कि आरोपी ने घटना के बारे में किसी को बताने पर पीड़िता को गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी भी दी। उन्होंने बताया कि सदमे में आई लड़की ने किसी के सामने एक शब्द भी नहीं बोला। जब उसे पेट में तेज दर्द हुआ तो उसके परिवार वाले उसे इलाज के लिए डॉक्टर के पास ले गए।

पूछताछ करने पर नाबालिग पीड़िता ने अपनी आपबीती बताई। एसीपी ने बताया कि परिजनों ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) कानून की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई है। 

Web Title: Ghaziabad Everyone sleep cousin brother secretly enter room minor sister 7th class rape shocked girlnot tell anything anybody she felt severe pain stomach up police

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे