गया रेलवे स्टेशन पर खड़ी ट्रेन की बोगी में लगी आग, जलकर खाक, जांच में जुटे अधिकारी

By एस पी सिन्हा | Updated: December 27, 2021 14:53 IST2021-12-27T14:53:11+5:302021-12-27T14:53:54+5:30

फायर ब्रिगेड व आरपीएफ़ तथा जीआरपी की टीम ने आग पर तो काबू पर लिया. लेकिन किमती सामान जलकर खाक हो गये थे.

Gaya railway station Fire breaks out bogie Bihar burnt down officers engaged investigation | गया रेलवे स्टेशन पर खड़ी ट्रेन की बोगी में लगी आग, जलकर खाक, जांच में जुटे अधिकारी

आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. घटना आज सुबह सवा नौ बजे की है.

Highlightsबोगी अचानक धू-धू कर जल उठी और कोच जलकर खाक हो गया. आनन-फानन में दमकल की गाड़ियां मौके पर लाई गई.आगजनी की इस घटना में किसी तरह के हताहत की सूचना नहीं है.

पटनाः बिहार के गया में रेलवे स्‍टेशन पर कोरोना मरीजों के लिए बनाई गई आइसोलेशन वार्ड के तौर पर खड़ी ट्रेन की एक बोगी में अचानक आग लग गई. घटना गया जंक्शन के पिलग्रीम प्लेटफार्म पर घटी और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया.

बोगी अचानक धू-धू कर जल उठी और कोच जलकर खाक हो गया. वहीं आनन-फानन में दमकल की गाड़ियां मौके पर लाई गई. जिसके बाद किसी तरह आग पर काबू पा लिया गया. वहीं, आगजनी की इस घटना में किसी तरह के हताहत की सूचना नहीं है. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. घटना आज सुबह सवा नौ बजे की है.

बोगी में आग लगने पर स्टेशन पर अफरा तफरी मच गई. घटना की जानकारी होने पर डीआरएम राजेश कुमार पांडेय सहित कई शाखाधिकारी गया स्टेशन पर पहुंचकर मामले की छानबीन करने में जुटे हैं. कोविड संक्रमण के दौरान रेल प्रशासन दर्जनों बोगियों को चलित अस्पताल बना दिया था. ताकि जरूरत पडने पर प्रयोग किया जा सके.

प्रत्‍यक्षदर्शियों ने बताया कि सुबह-सुबह खड़ी ट्रेन के एक स्लीपर बोगी से धुआं निकल रहा था. इसकी सूचना मिलने पर थोड़ी देर बाद रेलवे के कई प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए. बता दें कि कुछ ही दिनों पहले गया जंक्शन परिसर में आग लग गइ थी. सर्कुलेटिंग एरिया में आरएमएस बिल्डिंग के पीछे पुराने भवन में आग लग गई थी. फायर ब्रिगेड व आरपीएफ़ तथा जीआरपी की टीम ने आग पर तो काबू पर लिया. लेकिन किमती सामान जलकर खाक हो गये थे.
 

Web Title: Gaya railway station Fire breaks out bogie Bihar burnt down officers engaged investigation

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे