पटनाः बिहार में गया जिले के खिजरसराय थाना क्षेत्र के अकौना गांव में नाबालिग के साथ छेड़खानी का विरोध करने पर आरोपी युवक ने दो महिलाओं को चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि नाबालिग सुबह में खेत में गई थी. इस दौरान गांव के युवक मुकेश कुमार के द्वारा युवती के साथ छेड़खानी किया गया था.
नाबालिग ने इसकी सूचना घर जाकर अपने घर वालों को दी थी. जिसके बाद घर की दो महिलाओं ने आरोपी के घर जाकर शिकायत की. इसपर आरोपियों ने चाकू मारकर दोनों महिलाओं की हत्या कर दी. प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतकों की पहचान सुशीला देवी 45 वर्ष पति गया पासवान एवं कुमन देवी 35 वर्ष पति मोहित पासवान के रूप में हुई है.
कुमन देवी आंगनबाड़ी सहायिका के रूप में कार्य कर रही थी और दोनों आपस में गोतनी है. एक ही परिवार की दो महिलाओं की हत्या होने के बाद से गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है. घटना के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया और गांव में सन्नाटा पसरा है. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है.
बताया जाता है कि मृतक के घर बहन की बेटी रहती है. जो आज सुबह शौच करने के लिए अकेली गांव के बधार में गई हुई थी. उसी समय उसके साथ गांव के ही मुकेश पासवान नाम के युवक ने छेड़खानी की. उसने लौटकर अपनी मौसी से सारी बात को बताई. जिसके बाद लड़की की मौसी शिकायत करने उसके घर पर गई. जैसे ही उसके घर पर गई वहां हो-हल्ला करने लगी.
जिसे सुनकर गोतनी कुमन देवी भी वहां पहुंच गई और दोनों तरफ से हल्ला होने लगा. इसके बाद मुकेश पासवान के पूरे परिवार मिलकर दोनों महिलाओं के साथ मारपीट करने लगा और फिर आक्रोश में आकर चाकू से वार कर दिया. देखते ही देखते मामूली विवाद ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया. इस घटना में दोनों महिलाएं लहूलुहान हो गईं और गिर कर छटपटाने लगी.
इसके बाद इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खिजरसराय लाया गया. जिसे चिकित्सक ने मगध मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. मेडिकल ले जाने के क्रम में दोनों महिलाओं की मौत रास्ते में हो गई. घटना के समय गया पासवान के चचेरे भाई शिवशंकर पासवान को भी चाकू मार दिया गया. जिससे वह भी घायल हो गया. उसका भी इलाज मगध मेडिकल कॉलेज में किया जा रहा है.
वहीं, घटना की सूचना पाकर खिजरसराय थाना अध्यक्ष आलोक कुमार दल बल के साथ घटना स्थल पर कैंप कर रहे है. एसडीपीओ विनय कुमार शर्मा ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. गांव में तनाव को देखते हुए खिजरसराय थानाध्यक्ष दल बल के साथ घटना गांव में कैंप कर रहे हैं. पुलिस इस मामले पर गंभीरता से कार्रवाई कर रही है. जिसने इस तरह की घटना को अंजाम दिया है, पुलिस उसे जल्द से जल्द गिरफ्तार करेगी.