32 साल की महिला को अगवा कर 14 हैवानों ने की दरिंदगी, नदी किनारे गैंगरेप, पुलिस आई तो नंगे बदन और जूते-चप्पल छोड़कर भागे

By एस पी सिन्हा | Updated: August 24, 2021 15:18 IST2021-08-24T15:16:51+5:302021-08-24T15:18:04+5:30

gaya Gangrape: बिहार में गया जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र का मामला है.  5 बाइक में सवार 14 लड़के घटनास्थल पर पहुंचे और बारी-बारी से दुष्कर्म किया.

gaya Gangrape woman raped 14 people condition critical kidnapped falgu river ran away leaving their shoes and slippers bare | 32 साल की महिला को अगवा कर 14 हैवानों ने की दरिंदगी, नदी किनारे गैंगरेप, पुलिस आई तो नंगे बदन और जूते-चप्पल छोड़कर भागे

पुलिस का दावा है कि जल्द ही सभी आरोपी सलाखों के पीछे होंगे.

Highlightsघटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची.घटनास्थल से कुछ लड़कों के कपडे़ और जूते-चप्पल भी बरामद किया गया है. डीएसपी घूरन मंडल ने बताया कि पीड़िता की मेडिकल जांच कराई जा रही है.

gaya Gangrape: बिहार में गया जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पूरे इलाके में तनाव का माहौल है। 

 

इस खौफनाक वारदात में दुष्कर्मियों के द्वारा एक 32 साल की महिला को अगवा कर नदी के किनारे सुनसान जगह पर ले जाया गया और वहां पर 14 बदमाशों ने महिला के साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया. ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस को देख बदमाश नंगे बदन भागे. 

प्राप्त जानकारी के अनुसार पीडिता की हालत गंभीर बताई जा रही है. महिला को मगध मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. बताया जा रहा है कि महिला को दो युवक बाइक पर बिठाकर फल्गू नदी के किनारे ले गये, जहां उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया.

कुछ देर बाद 5 बाइक में सवार 12 लड़के घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने ने भी बारी-बारी से दुष्कर्म किया. पीड़िता ने इसका विरोध किया तो उसकी बहसी दरिंदों ने इस दौरान उसकी बुरी तरह से पिटाई कर दी. कहा जा रहा है कि जब दो युवक महिला को बाइक पर नदी किनारे ला रहे थे, तो आसपास के ग्रामीणों ने देखा था.

लेकिन अंधेरा होने के कारण ग्रामीण ज्यादा कुछ समझ नहीं पाए. इसके बाद जब 5 बाइक और उसी रास्ते से गुजरी तो ग्रामीणों को शक हुआ. कुछ लोगों ने नदी किनारे जाकर देखा तो दूसरी तरफ मोबाइल की रोशनी और हलचल दिखाई दी. ग्रामीण वहां पहुंचे तो महिला के चिल्लाने की आवाज सुनकर तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी. 

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस को मामला समझ में नहीं आया तो नदी किनारे खड़ी कुछ बाइक पर उसकी नजर पड़ी. इसके बाद पुलिस नदी में कूद पडी और नदी के बीच में सूखे हिस्से पर पहुंची. पुलिस के वहां पहुंचते ही अफरा-तफरी मच गई. सभी बदमाश जिस हालत में थे. उसी हालत में वहां से भागने लगे.

कुछ बदमाश तो नंगे बदन जूते-चप्पल छोड़कर वहां से भाग खडे़ हुए. पुलिस ने बताया कि उन्हें देखकर कुछ लडके नंगे बदन ही वहां से भाग निकले. पुलिस ने जब उनका पीछा किया तो पर अंधेरे का फायदा उठाकर सभी भागने में सफल हो गये. पुलिस जब मौके पर पहुंची तब उनकी नजर महिला पर पड़ी, जो नग्न हालत में बेहोश मिली. घटनास्थल से कुछ लड़कों के कपडे़ और जूते-चप्पल भी बरामद किया गया है.

वही एक पिस्टल भी बरामद हुआ है. महिला की गंभीर हालत को देखते हुए उसे इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस का कहना है कि इस सामूहिक दुष्कर्म को अंजाम देने में करीब 14 बदमाश शामिल हैं. सभी लड़के शहर और मानपुर प्रखंड के विभिन्न इलाकों के रहने वाले हैं. पुलिस महिला के ठीक होने का इंतजार कर रही है.

अब तक की जांच में पता चला है कि पीड़िता महिला नजदीक के गांव की रहने वाली है. घटनास्थल से उसके गांव की दूरी करीब 15 किमी है. पुलिस ने बताया कि बदमाश महिला को किस तरह से अगवा करके लाए? अभी इस बारे में पता नहीं चल पाया है. पुलिस महिला के होश में आने का इंतजार कर रही है.

डीएसपी घूरन मंडल ने बताया कि पीड़िता की मेडिकल जांच कराई जा रही है. आरोपियों का पता लगाया जा रहा है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही सभी आरोपी सलाखों के पीछे होंगे. फिलहाल पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रहे हैं.

Web Title: gaya Gangrape woman raped 14 people condition critical kidnapped falgu river ran away leaving their shoes and slippers bare

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे