यूपीः 13 साल की किशोरी से भाई के सामने गैंगरेप
By भाषा | Updated: April 1, 2018 18:16 IST2018-04-01T18:16:43+5:302018-04-01T18:16:43+5:30
किशोरी से गैंगरेप करने के आरोपी सात लोगों में तीने को पुलिस ने तीन को गिरफ्तार कर लिया है।

यूपीः 13 साल की किशोरी से भाई के सामने गैंगरेप
सीतापुर, 1 अप्रैल: जिले के संधना इलाके में तेरह वर्षीय एक किशोरी के साथ सात व्यक्तियों ने कथित रूप से सामूहिक बलात्कार किया।
पुलिस ने बताया कि यह घटना कल संधना गांव में हुई। किशोरी मेला देख कर लौट रही थी तभी सात लोगों ने उसके भाई की पिटाई की और उसके साथ बलात्कार किया। बाद में लड़की घर पहुंची और घटना से घर वालो को अवगत कराया जिन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी ।
पुलिस अधीक्षक आनंद कुलकर्णी ने बताया कि इस मामले प्राथमिकी दर्ज कर सात आरोपियों में से तीन हिमांशु, धन्नू और कांता को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है ।