बदमाशों ने AK-47 से थाने पर किया हमला, 5 लाख घोषित इनामी वॉन्टेड विक्रम गुर्जर को छुड़ा ले गए

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 7, 2019 11:21 IST2019-09-07T11:21:31+5:302019-09-07T11:21:31+5:30

इस घटना के बाद दक्षिण हरियाणा पुलिस हाई अलर्ट पर है। रिपोर्ट्स के मुताबिक पूरे हरियाणा से स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की 10 से अधिक टीमों को बुलाया गया है।

Gang members attacked the police station with AK-47, rewarded Vikram Gurjar was freed | बदमाशों ने AK-47 से थाने पर किया हमला, 5 लाख घोषित इनामी वॉन्टेड विक्रम गुर्जर को छुड़ा ले गए

बदमाशों ने AK-47 से थाने पर किया हमला, 5 लाख घोषित इनामी वॉन्टेड विक्रम गुर्जर को छुड़ा ले गए

Highlights पपला पर हत्या, लूट, रंगदारी के करीब 20 मामले दर्ज हैं।बता दें कि बहरोड़ पुलिस ने एक दिन पहले ही उसे 31 लाख रुपये कैश के साथ पकड़ा था।

राजस्थान के अलवर जिले के बहरोड थाना में शुक्रवार (6 सितंबर) को कई बदमाशों ने अंधाधुंध गोलियां चलाई और मोस्ट वांटेड विक्रम गुर्जर को छुड़ा ले गए। विक्रम गुर्जर पपला के नाम से मशहूर है। यह दक्षिण हरियाणा का बेहद ही खुंखार बदमाश है। 

बताया जा रहा है 30 से ज्यादा हथियारबंद बदमाश 6-7 कारों में सवार होकर थाने में घुस आए। इसके बाद उन्होंने AK-47 राइफल से अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दी। गोलीबारी से थाने में मौजूद पुलिस अपने कमरों में घुस गए। इसके बाद बदमाशों ने विक्रम गुर्जर को लॉकअप से छुड़ा ले गए। 

टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक महेंद्रगढ़ के गांव खैरोली के रहने वाले गैंगस्टर पपला पर हत्या, लूट, रंगदारी के करीब 20 मामले दर्ज हैं। 5 लाख का इनाम भी घोषित है। बता दें कि बहरोड़ पुलिस ने एक दिन पहले ही उसे 31 लाख रुपये कैश के साथ पकड़ा था।

हाई अलर्ट पर पुलिस

इस घटना के बाद दक्षिण हरियाणा पुलिस हाई अलर्ट पर है। रिपोर्ट्स के मुताबिक पूरे हरियाणा से स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की 10 से अधिक टीमों को बुलाया गया है। हालांकि पुलिस पपला की खोजबीन कर रही है। पुलिस को शक है कि पपला गुड़गांव, रेवाड़ी या महेंद्रगढ़ में ही छुपा होगा। 

बताया जा रहा है कि थाने पर हमले के बाद भागने के दौरान बदमाशों की दो कार क्षतिग्रस्त हुईं तो उन्होंने पिकअप व स्कॉर्पियो कार लूट की वारदात को भागने के लिए अंजाम दिया। 

हालांकि यह पहला मौका नहीं है जब पपला को उसके गुर्गे लेकर भागे हों। इससे पहले भी इसी तरह हमला कर पपला को छुड़ा ले गए थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फरवरी 2016 में नारनौल पुलिस ने उसे पकड़ा था। सितंबर 2017 में महेंद्रगढ़ कोर्ट में पेशी के दौरान उसके गुर्गों ने इसी तरह अंधाधुंध फायरिंग के बाद छुड़ाकर ले गए थे।

Web Title: Gang members attacked the police station with AK-47, rewarded Vikram Gurjar was freed

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे