ग्रेटर नोएडा में दो युवतियों के अपहरण की कोशिश, चार युवक गिरफ्तार

By भाषा | Updated: August 12, 2019 13:30 IST2019-08-12T13:30:19+5:302019-08-12T13:30:19+5:30

गौर सिटी सोसाइटी में दो युवतियां ब्यूटी पार्लर का काम सीखने जाती हैं। रविवार रात 9 बजे के करीब दोनों युवतियां सोसाइटी से निकल कर अपने घर जा रही थी। तभी एक कार से वहां आए अविनाश शर्मा, नितिन तोमर, कमल और भार्गव ने पिस्टल दिखा कर दोनों युवतियों को जबरन कार में बैठा लिया।

Four youth arrested for kidnapping two women in Greater Noida | ग्रेटर नोएडा में दो युवतियों के अपहरण की कोशिश, चार युवक गिरफ्तार

रविवार रात 9 बजे के करीब दोनों युवतियां सोसाइटी से निकल कर अपने घर जा रही थी।

Highlightsचारों युवकों ने अंकित को पीटा तथा पिस्टल की बट से उसके सिर पर वार कर उसे घायल कर दिया। पुलिस मौके पर पहुंच गई तथा चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

नोएडा शहर में थाना बिसरख क्षेत्र के गौर सिटी के पास दो युवतियों को हथियार के बल पर जबरन कार में डाल कर ले जा रहे चार युवकों को गिरफ्तार किया गया है। एक रेहड़ी वाले ने जब युवकों को रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने पिस्टल की बट से हमला कर उसे घायल कर दिया।

थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक मनोज पाठक ने बताया कि गौर सिटी सोसाइटी में दो युवतियां ब्यूटी पार्लर का काम सीखने जाती हैं। रविवार रात 9 बजे के करीब दोनों युवतियां सोसाइटी से निकल कर अपने घर जा रही थी। तभी एक कार से वहां आए अविनाश शर्मा, नितिन तोमर, कमल और भार्गव ने पिस्टल दिखा कर दोनों युवतियों को जबरन कार में बैठा लिया।

पाठक के अनुसार, कार में चारों ने युवतियों के साथ अश्लील हरकत शुरू कर दी। युवतियों के शोर मचाने पर पास में ही रेहड़ी लगाने वाले अंकित यादव नामक व्यक्ति ने पुलिस को फोन किया और खुद भी युवतियों को बचाने की कोशिश की। थाना प्रभारी ने बताया कि चारों युवकों ने अंकित को पीटा तथा पिस्टल की बट से उसके सिर पर वार कर उसे घायल कर दिया।

उन्होंने बताया कि इसी बीच पुलिस मौके पर पहुंच गई तथा चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि चारों आरोपी गाजियाबाद के रहने वाले हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार अविनाश शर्मा के पास से उसकी लाइसेंसी पिस्टल तथा घटना में प्रयुक्त कार बरामद हुई है। 

Web Title: Four youth arrested for kidnapping two women in Greater Noida

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे