राजस्थान: जयपुर के 5-सितारा होटल में नग्न होकर विदेशी महिला ने मचाया खूब हंगामा, होटल के स्टाफ को पीटा-महिलाओं के बाल खींचे

By आजाद खान | Updated: December 18, 2022 12:14 IST2022-12-18T12:01:27+5:302022-12-18T12:14:04+5:30

वीडियो में यह देखा गया है कि आरोपी विदेशी महिला होटल के स्टाफ को लात और घूंसे से मार रही है और उन पर चिल्ला रही है। आरोपी ने होटल के महिला कर्मचारियों को भी नहीं छोड़ा और उन पर भी वार किया है।

Foreign woman created ruckus getting naked 5-star hotel Rajasthan Jaipur thrashed hotel staff pulled women hair | राजस्थान: जयपुर के 5-सितारा होटल में नग्न होकर विदेशी महिला ने मचाया खूब हंगामा, होटल के स्टाफ को पीटा-महिलाओं के बाल खींचे

फोटो सोर्स: ANI (प्रतिकात्मक फोटो)

Highlightsराजस्थान के जयपुर का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में एक विदेशी महिला को 5-सितारा होटल के स्टाफ के साथ मारपीट करते हुए देखा गया है। इस घटना का वीडियो ट्वीट करते हुए एक्टिविस्ट दीपिका नारायण भारद्वाज ने कार्रवाई करने की बात कही है।

जयपुर: राजस्थान के जयपुर में 5 सितारा होटल में एक विदेशी महिला को नग्न हालत में कर्मचारियों की पिटाई करते हुए देखा गया है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और लोग इसे खूब शेयर भी कर रहे है। 

वीडियो में यह देखा गया है कि महिला बिना कपड़ों के होटल के स्टाफ पर चिल्ला रही है और उनकी पिटाई कर रही है। एक्टिविस्ट दीपिका नारायण भारद्वाज ने भी इस वीडियो को शेयर किया है और सवाल पूछा है कि क्या जयपुर पुलिस महिला को गिरफ्तार करेगी?

वीडियो में क्या दिखाई दिया है

वायरल इस वीडियो में यह देखा गया है कि एक विदेशी महिला होटल के स्टाफ पर चिल्ला रही है और उन्हें पीट रही है। वह जोर-जोर से चिल्लाते हुए महिला और पुरुष सभी स्टाफ को मार रही है, ऐसा वीडियो में देखा गया है। विदेशी महिला को पुरुष स्टाफ को घूंसा मारने और महिला स्टाफ के बाल खींचते हुए देखा गया है। 

वीडियो के अगले हिस्से में यह भी देखा गया है कि आरोपी महिला वहां खड़ी एक महिला स्टाफ को भी नहीं छोड़ रही है और उस पर भी हमला कर रही है। जब आरोपी ने उसकी पिटाई की तो और स्टाफ ने उसे महिला स्टाफ को बचाया जिसके बाद मार खाने वाली महिला स्टाफ ने पुलिस बुलाने की बात कही है। 

क्या है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार, यह मामला जयपुर में एक 5 सितारा होटल का है जहां पर यह घटना घटी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार और कुछ अज्ञात लोगों ने यह दावा किया है कि यह मामला जेडब्ल्यू मैरियट का है। 

पत्रकार, डॉक्यूमेंट्री फिल्म निर्माता और एक्टिविस्ट दीपिका नारायण भारद्वाज ने भी इस वीडियो को शेयर करते हुए ट्वीट किया है और कहा है इस विदेशी महिला ने खुद के कपड़े उतारे है और होटल के स्टाफ को पीटा है। यही नहीं दीपिका नारायण भारद्वाज ने महिला के खिलाफ कार्रवाई करने की बात भी की है। 

Web Title: Foreign woman created ruckus getting naked 5-star hotel Rajasthan Jaipur thrashed hotel staff pulled women hair

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे