बेगुसराय: जमीन विवाद ने लिया खूनी रूप, बड़े भाई ने चाकू मारकर ली छोटे की जान

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 25, 2019 16:10 IST2019-03-25T16:10:44+5:302019-03-25T16:10:44+5:30

बिहार के बेगुसराय जिले में एक बड़े भाई ने जमीन के लिये छोटे भाई को जान से मार दिया।

fight over land disputes between brothers turns fatal, one stabbed in Bihar's Begusarai | बेगुसराय: जमीन विवाद ने लिया खूनी रूप, बड़े भाई ने चाकू मारकर ली छोटे की जान

बेगुसराय में मर्डर (प्रतीकात्मक तस्वीर)

बिहार के बेगुसराय जिले में जमीन के विवाद में कत्ल का मामले सामने आया है। जिले के पिरनार गांव में रविवार को दो भाईयों के बीच यह विवाद इतना बढ़ा कि बड़े भाई ने इस विवाद छोटे भाई को जान से मार दिया। प्रधान मंत्री आवास योजना के अंतर्गत राम प्रकाश पासवान घर बना रहा था उसी समय दिलीप ने जमीन को लेकर बड़े भाई से पैसे  की मांग की। यह बात बहस में बदली और दोनों के झगड़े ने हिंसक रूप ले लिया।  

रिपोर्ट्स के अनुसार दिलीप ने चाकू से अपने भाई पर वार किया जिससे राम प्रकाश को चोट लगी। इसके बाद राम प्रकाश  ने भी अपने बड़े बेटे से चाकू लेकर दिलीप पर हमला कर दिया। इस दौरान गांव वालों ने बीच-बचाव को प्रयास किया और दिलीप को अस्पताल ले गये। हालांकि, अस्पताल जाने के दौरान ही दिलीप ने दम तोड़ दिया।

दिलीप की लाश को पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया गया हैं। वही राम प्रकाश का भी इलाज पुलिस कस्टडी में हो रहा है।बताया जा रहा है कि दिलीप अपनी साली में हिस्सा लेने के लिए 4 मार्च को गांव लौटे थे। दिलीप की पहली बीवी मिन्टू देवी से एक बेटा और तीन बेटिया है और वही दूसरी बीवी से दो बेटिया हैं।

Web Title: fight over land disputes between brothers turns fatal, one stabbed in Bihar's Begusarai

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे