अलीगढ़ में बच्चों को लेकर सता रहा चोरी का डर, जंजीरों से बांधने पर हो रहे मजबूर

By वैशाली कुमारी | Updated: July 7, 2021 18:19 IST2021-07-07T18:19:38+5:302021-07-07T18:19:38+5:30

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले मैं झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले परिवारों ने अपने बच्चों को चोरी होने के डर की वजह से उन्हें जानवरों की तरह बांधकर रखा है। बच्चों को लोहे की जंजीरों डोरियों से बांध कर रखा गया है। 

Fearing child theft in Aligarh, parents tied up their children like animals | अलीगढ़ में बच्चों को लेकर सता रहा चोरी का डर, जंजीरों से बांधने पर हो रहे मजबूर

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले मैं झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले परिवारों ने अपने बच्चों को चोरी होने के डर की वजह से उन्हें जानवरों की तरह बांधकर रखा है।

Highlightsअलीगढ़ जिले मैं झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले परिवार बच्चों को चोरी की वजह से जानवरों की तरह बांधकर रखते हैं।यह मामला उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के महुआ खेड़ा थाना क्षेत्र इलाके में सरोज नगर स्थित गली नं 6 का है।बच्चों के परिवार वालों ने कहा कि शायद हम गरीब हैं इसीलिए हमारी कोई नहीं सुन रहा है।

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले मैं झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले परिवार अपने बच्चों को चोरी होने के डर की वजह से जानवरों की तरह बांधकर रखते हैं। बच्चों को लोहे की डोरियों से बांध कर रखा जाता है। 

बच्चों के साथ ऐसा क्रूर व्यवहार करने वाले मां बाप कहते हैं कि उनकी मजबूरी है कि वह अपने बच्चों को ऐसे बांधकर रख रहे हैं, क्योंकि अगर वह अपने बच्चे को ऐसे बांधकर नहीं रखेंगे तो उनके बच्चे चोरी हो जाएंगे। 

एक परिवार के लोगों ने बताया कि कुछ दिन पहले ही रात को कुछ लोग आए और उनकी मासूम 2 वर्ष की बेटी को उठाकर चले गए और उन्हें पता भी नहीं चला। बच्चा चोरी होने का मुकदमा उन्होंने पुलिस स्टेशन में दर्ज कराया है, लेकिन अभी तक पुलिस को चोरी हुए बच्चों का कोई सुराग नहीं मिला है।

यह मामला उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के महुआ खेड़ा थाना क्षेत्र इलाके में सरोज नगर स्थित गली नं 6 का है। यहां पर झुग्गी झोपड़ियां बनाकर लोग रहते हैं। 22 जून की रात को अपने मां के साथ सो रही 2 वर्ष की बेटी शिवानी को कुछ लोग चुरा ले गए। जिसके बाद डर से लोगों ने अपने बच्चों को जंजीर से बांधकर रखा है ताकि उन्हें कोई चुरा ना सके। 

बच्चों के परिवार वालों ने कहा कि शायद हम गरीब हैं इसीलिए हमारी कोई नहीं सुन रहा है। अगर हम अमीर होते तो हमारे बच्चे चोरी ही नहीं हुए होते और अगर बच्चे चोरी भी हो जाते तो पुलिस प्रशासन जल्दी से ढूंढ कर बच्चे को दे देता। हम गरीब हैं शायद इसीलिए हमारी कोई नहीं सुन रहा है।

Web Title: Fearing child theft in Aligarh, parents tied up their children like animals

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे